HomeFaridabadशहीदों की शहादत को याद करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर...

शहीदों की शहादत को याद करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया ध्वजारोहण

Published on

फरीदाबाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने सेक्टर-12 खेल परिसर में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद कंवरपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में देश के शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को भुलाया नही जा सकता उनके कारण ही हम स्वन्त्रता दिवस हर साल मानते है हालांकि इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम कोविड-19 जैसी महामारी के बीच मना रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिये है विगत वर्ष 370 को हटाया गया जम्मू कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक सपना पूरा किया है शिक्षा के नए आवाम बनाने के लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई

शहीदों की शहादत को याद करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया ध्वजारोहण

आत्मनिर्भर मुहिम को जन जन तक पहुँचाया कुछ दिन पहले राम अयोध्या मंदिर का शिलान्यास किया और पूरे देश की आस्था की नींव रखी है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धैर्य और ऊर्जावान नेतृत्व की वजह से कोरोना का देश डटकर मुकाबला कर रहा है

पश्चिमी देशों में जहां लगातार मृत्यु दर बढ़ रही है तो वहीं भारत में ना केवल मृत्यु दर घटी है बल्कि रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है।

शहीदों की शहादत को याद करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया ध्वजारोहण

हरियाणा में भी रिकवरी रेट 80% से ज्यादा बहुत चुका है और इसका श्रेय डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर समेत तमाम कोरोना वारियर्स को जाता है।


वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के ऊपर सबसे बड़ा संकट आया है और उस संकट को उभारने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि बच्चों के भविष्य को खराब ना होने दिया जाए

शहीदों की शहादत को याद करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया ध्वजारोहण

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां बेरोजगार युवाओं को 100 घण्टे का काम देने के लिए सक्षम युवा योजना शुरू की गई है। युवाओं को रोजगार के अवसरों की जानकारी एक मंच पर मुहैया करवाने के मकसद से रोजगार पोर्टल शुरू किया गया है।


उनके कौशल विकास के लिये ‘हरियाणा कौशल विकास मिशन’ बनाया गया है। जिला पलवल के गांव दुधोला में विष्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। पांच नए राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान तथा चार नए निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान सत्र 2019-20 से आरम्भ किए गए हैं

शहीदों की शहादत को याद करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया ध्वजारोहण


तथा 22 नए औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थानों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार द्वारा दोहरी प्रषिक्षण प्रणाली की तर्ज पर औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान ऊंचामाजरा के भवन में जापान-भारत विनिर्माण संस्थान स्थापित करने हेतु मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया गया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आई.टी.आई. पास उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं कक्षा के हिन्दी और अंग्रेजी विषय की परीक्षा पास करने के बाद 10वीं व 12वीं की मान्यता प्रदान की गई है। राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए श्रेणी एक से चतुर्थ श्रेणी तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण दिया गया है। खिलाड़ियों के लिए नए पुरस्कार शुरू किए हैं और पुरस्कार राषि में बढ़ोतरी की है।

ये सभी गणमान्य लोग थे मौजूद-
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त यशपाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जेजेपी जिला अध्यक्ष राजाराम, डीसीपी राजेश दुग्गल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...