स्वतंत्रता दिवस भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखना सिखाता है – जजपा नेता उमेश भाटी

0
289

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को अशोका एंकलेव स्थित कार्यालय पर 74वें स्वतंत्रतादिवस के शुभ अवसर ध्वजारोहण किया गया । जजपा नेता व पूर्व तिगाँव विधानसभा प्रत्याशी उमेश भाटी ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

साथ ही बोलते हुए कहा की आइये, हम सब मिलकर नए भारत के निर्माण एवं उसकी उन्नति में अपना पूर्ण सहयोग करे एवं पूर्वजों द्वारा खुशहाल देश की परिकल्पना को पूर्णता की ओर ले जाये। भाटी ने कहा की भारतीय लोकतंत्र का यह पुण्य पर्व हमें मां भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है,

स्वतंत्रता दिवस भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखना सिखाता है - जजपा नेता उमेश भाटी

जिन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही हमें भारत की एकता व अखण्डता को बनाए रखने के लिए एकजुट भाव से काम करने की सीख भी देता है।हिन्दुस्तान की पवित्र धरा ने आदिकाल से कई संघर्षों का सामना किया है तथा स्वतंत्रता संग्राम के रूप में हमें एक बड़ी प्रेरणा दी है। आज हम विश्व के मानचित्र पर जो तेजी से बढ़ता भारत देख रहे हैं,

उसकी गति को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर आजादी के दीवानों की आशाओं के मुताबिक़ एक समृद्ध, संपन्न, शिक्षित एवं विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी भारत बनाने का संकल्प लें। देश के गौरव और सम्मान को हम सब अक्षुण्ण रखें तथा राष्ट्र की तरक्की व भाईचारे में अपना योगदान दें, यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है।

स्वतंत्रता दिवस भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखना सिखाता है - जजपा नेता उमेश भाटी

इस मौके पर विमलेश कुमारी, कल्पना भाटी, दीक्षा भाटी, श्यामला,जानवी सिंह ,मास्टर लाखन सिंह, डाक्टर गगन सिंह सिसोदिया, श्यामसुंदर सिंह जदौन, लोकेश गोयल, कुशल ठाकुर, विजय शर्मा , संदीप परमार, शिव दत्त शर्मा, अवधेश भदोरिया, वशिष्ठ सिंह, विक्रम ठाकुर, अखिलेश यादव, मास्टर किशन पंडित, अरविंद सिंह, हिमांशु, सचिन, हर्ष सिंह, राजा, प्रभात, सौरभ, उज्ज्वल, संतोष गुप्ता, अनिल शर्मा, मानी लाल, कैलाश सुमित आदि मोज़ुद थे।