खुशियों के खजाने ट्रस्ट ने ऑनलाइन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया 74वा स्वतंत्रता दिवस ।

0
273

हमारे देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को खुशियों के खजाने ट्रस्ट की तरफ से हार्दिक बधाई! आज हमें यह सब बताते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है की खुशियों का खजाना ट्रस्ट इस विकट आपदा में भी अपना हर कार्य को भलीभांति निभाने में सफल हो रहा है

सामाजिक व धार्मिक उत्सव मनाता ही था एस कोरोना काल में भी इस संस्था ने ऐतिहासिक पर्व स्वतंत्रता दिवस को ऑनलाइन भलीभांति से मनाय! जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान की बाजी लगा दी उन बलिदानों को गीतों के माध्यम से याद किया बच्चों को तिरंगे की महिमा समझाई ।

खुशियों के खजाने ट्रस्ट ने ऑनलाइन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया 74वा स्वतंत्रता दिवस ।

सभी ने सफेद वस्त्र तिरंगे की पहचान वस्त्रों के माध्यम से देश के झंडे की शोभा बढ़ाई बच्चों को वेस्ट मटेरियल से रिस्ट बैंड माथे के मुकुट गिटार स्टार इत्यादि तिरंगे में बनाना बताया बच्चों ने तीन रंग के पेपर से क्राफ्ट वर्क करके दिखाया फूलों और रंगों से भारत का नक्शा बनाया कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती उमा गर्ग ट्रस्ट के प्रधान ने दीप प्रज्वलित बच्चों से कराई तत्पश्चात राष्ट्रगीत तिरंगा झंडा लहराया गया !

श्रीमती दर्शन गर्ग आदरणीय अशोक गर्ग जी ने अपने घर इन बलिदानों को याद करके यज्ञ, किया! आज के प्रोग्राम के खुशियों के खजाने ट्रस्ट की मुख्य अतिथि नी टा रेलर्न बुद्धि राजा मैम जी थे छोटे-छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत पर अपने-अपने बहुत ही मनभावन डांस व सिंगिंग वीडियो भेजें महिलाएं भी देश की आजादी की खुशी में देश भक्ति के गाने पर झूम उठे यह सब प्रोग्राम ऑनलाइन भी बहुत ही सराहनीय रहा ।

खुशियों के खजाने ट्रस्ट ने ऑनलाइन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया 74वा स्वतंत्रता दिवस ।

यह सब कार्यक्रम हमारी संस्कृति को बनाए रखने उसका संवर्धन व संरक्षण करने में सहायक है छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभाएं निकल कर आती हैं और उनका इस तरह के कार्यक्रम करने से ज्ञान में वृद्धि होती है देश प्रेम मातृ प्रेम के भाव जागृत होते हैं! ??
जय हिंद जय भारत वंदे मातरम??????