फरीदाबाद की जनता व प्रशासन के बीच काम करेगी रुपाला सक्सेना, सीएमजीजीए पद पर नियुक्ति हुई

0
459

फरीदाबाद, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के तहत पांचवे बैच में जिला फरीदाबाद के लिए रूपाला सक्सेना का चयन सीएमजीजीए के पद पर हुआ है, जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

रूपाला सक्सेना ने उपायुक्त यशपाल व अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के तहत वे जनता व प्रशासन के बीच कड़ी के रूप में कार्य करेंगी,

फरीदाबाद की जनता व प्रशासन के बीच काम करेगी रुपाला सक्सेना, सीएमजीजीए पद पर नियुक्ति हुई

ताकि जनहित की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लोगों को को आसानी से व समयबद्ध मिल सके। उन्होंने कहा कि वे अंत्योदय सरल केंद्र, सरल केंद्र, महिला सुरक्षा, वन स्टॉप सेंटर, शिक्षा विभाग की सक्षम हरियाणा, औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान की सक्षम स्किल योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वे इकनामिक्स में बी.ए. आनर्स हैं और उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीच फॉर इंडिया के तहत एक फेलो के रूप में काम किया है।