हिसार के लोगो को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी लाखों की सौगात।

0
239

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार के सेक्टर 14 स्थित पंजाबी धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए 21 लाख रूपये की राशि जारी की है। इसके साथ-साथ गांव मिर्जापुर में बन रहे स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल के लिए 21 लाख की ग्रांट भी भेज दी है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करने में यकीन रखते हैं ताकि एक उन्नत समाज का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से कभी धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

हिसार के लोगो को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी लाखों की सौगात।

दरअसल, उपमुख्यमंत्री बनने के बाद हिसार पंजाबी समाज के लोग दुष्यंत चौटाला से मिले थे और समाज की धर्मशाला के लिए अनुदान की मांग की थी। डिप्टी सीएम ने पंजाबी समाज के लोगों की मांग को पूरा करते हुए सेक्टर-14 में निर्माणाधीन धर्मशाल के लिए पंजाबी वेलफेयर सोसायटी को 21 लाख रूपये की राशि भेज दी है।

वहीं मिर्जापुर गांव में बन रहे स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण के लिए एसडीएम हिसार को 21 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत चौटाला मिर्जापुर गांव में गए थे और उन्होंने ग्रामीणों से वायदा किया था कि हॉल के निर्माण के लिए पैसे की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इनके अलावा उपमुख्यमंत्री ने चार ग्राम पंचायतों में युवाओं के लिए जिम का समान खरीदने के लिए राशि जारी की है। जिन गांवों में जिम के सामान के लिए दो-दो लाख रूपये की राशि दी गई है, उनमें ग्राम पंचायत मिल्कपुर, ग्राम पंचायत खांडा, ग्राम पंचायत बास तथा ग्राम पंचायत कंवारी शामिल हैं।