मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी

0
349

मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी :- टीवी इंडस्ट्री में कई कलाकार हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी समय और उम्र के साथ-साथ कम होती गई।मगर कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्हें उनके एक्टिंग के हुनर ने काफी समय बीत जाने के बाद भी टॉप लिस्ट में बनाए रखा है।

इस लिस्ट में कुछ एक्ट्रेस के नाम भी आते हैं, जो पॉपुलर होने के साथ ही महिलाओं के बीच अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको इन टीवी एक्ट्रेस के सबसे पहले टीवी सीरियल के बारे में बताएंगे और उस समय वे कैसी दिखती थीं इसकी झलक भी दिखाएंगे।

मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी

हिना खान 

टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इस टीवी सीरियल में हिना खान ने 8 साल काम किया था और ‘अक्षरा’ की आइकॉनिक भूमिका निभाई थी।

इस टीवी सीरियल से ब्रेक लेकर हिना खान ने बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लिया था। बिग बॉस हाउस के अंदर ही हिना खान के स्टाइलिश अंदाज ने सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया था।

मगर बिग बॉस के बाद हिना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में दिखा। इस टीवी सीरियल में हिना ने कोमोलिका  बनकर सभी के दिल में एक अलग जगह बना ली थी।

इसके बाद हिना ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और फिल्म ‘हैक्ड’ से डेब्यू किया। फिलहाल अपनी फिटनेस और फैशनेबल अंदाज को लेकर हिना युवा महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और बेस्ट बात है कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर से टीवी सीरियल ‘नागिन 5’ से कमबैक कर लिया है।

मौनी रॉय

मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी

मौनी रॉय का पहला टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ था। इस टीवी सीरियल में मौनी ने ‘कृष्णा तुलसी’ का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके बाद मौनी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया मगर उन्हें असली पहचान टीवी सीरियल ‘नागिन’ से मिली।

इस टीवी सीरियल के बाद मौनी को बॉलीवुड में कदम रखने का भी मौका मिला और फ़िल्म ‘गोल्ड’ से उन्होनें अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। टीवी से बॉलीवुड तक सफर तय करने के दौरान मौनी के लुक्स में कई बदलाव आए हैं। मौनी अब पहले से ज्यादा फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। जल्द ही आप उन्हें फ़िल्म ब्रह्मस्त्र में भी देख पाएंगे।

मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी

जेनिफर विंगेट 

टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक नाम जेनिफर विंगेट का भी शामिल है। जेनिफर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 12 वर्ष की उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने फिल्म ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ और 14 वर्ष की उम्र में ‘कुछ न कहो’ में काम किया था।

इसके बाद जेनिफर ने टीवी इंडस्ट्री का रुख कर लिया और ‘शाकालाका बूम बूम’, ‘ कसौटी जिंदगी की‘, ‘कुसुम‘ और ‘दिल मिल गए‘ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। मगर जेनिफर के लुक्स में सबसे ज्यादा बदलाव टीवी सीरियल ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ में देखने को मिले , जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया। 

मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी

दीपिका कक्कड़ 

बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को आखिर कौन नहीं जानता। कम समय में ही दीपिका टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेस में से बन चुकी हैं। दीपिका ने वर्ष 2010 में टीवी सीरियल ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया मगर उन्हें फेम टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से मिला।इस टीवी सीरियल के बाद दीपिका ने बिग बॉस में हिस्सा लिया और उसे जीता भी, इसके बाद दीपिका हाल ही में टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में में लीड में नजर आईं।

दीपिका ने कुछ दिन पहले ही अपना यूट्यूब चैनल ‘दीपिका की दुनिया’ शुरू किया है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी

अनिता हसनंदानी

अनीता टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। बेहतरीन टीवी सीरियल्स के साथ ही अनिता ने कई फिल्मों में भी काम किया है। अनिता का पहला टीवी सीरियल  ‘हरे कांच की चूड़िया’ था, मगर इस टीवी सीरियल से अनिता को कोई पहचान नहीं मिली।

इसके बाद अनिता ने टीवी सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’ में काम किया और इससे अनीता को एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने की पहचान मिली। अनिता बेहद फैशनेबल हैं और युवा महिलाओं के बीच उनके साड़ी लुक्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं।

अनिता इस वक़्त टीवी सीरियल ‘नागिन 5’ में नजर आ रही हैं और उन्हें लोग विशाखा के किरदार में काफी पसंद भी कर रहे हैं। कैसा लगा आपको ये पोस्ट “मौनी रॉय और हिना खान सहित ये 5 टीवी एक्ट्रेस अपने पहले टीवी सीरियल में दिखती थीं ऐसी