वायरस फैलने के आसार दिखते ही पलटी सरकार, वापस लिए किताबों की दुकान खोलने के आदेश

0
749
 वायरस फैलने के आसार दिखते ही पलटी सरकार, वापस लिए किताबों की दुकान खोलने के आदेश

हरियाणा सरकार ने अपना आदेश वापस लेते हुए कहा है कि प्रदेश में बंद के दौरान किताबों, एसी, कूलर और पंखों की दुकानें नहीं खुलेंगी। दुकानदार स्कूल, कॉलेज के छात्रों को पुस्तक वितरण नहीं कर पाएंगे। एसी, कूलर व पंखे बेचने के अलावा इनकी मरम्मत की दुकानें खोलने पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा।

वायरस फैलने के आसार दिखते ही पलटी सरकार, वापस लिए किताबों की दुकान खोलने के आदेश

फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने पुराना निर्णय वापस लेते हुए नए आदेश जारी किए हैं। सभी प्रशासनिक सचिवों, मण्डलायुक्तों को इन आदेशों की अनुपालना कड़ाई से कराने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों की उल्लंघना को गंभीरता से लिया जाएगा।

सरकार ने 19 अप्रैल को ही यह आदेश जारी किए थे कि राष्ट्रीय स्तर पर दी जा रही छूट के दौरान, किताबों, एसी, कूलर, पंखे बेचने और उनकी मरम्मत की दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन, एक दिन बाद ही यह आदेश पलट दिए गए। चूंकि, किताबों की दुकानों के साथ ही एसी, कूलर व पंखों की दुकानों पर भीड़ जुटने का अंदेशा था। जिससे वायरस फैलने के आसार थे।

वायरस फैलने के आसार दिखते ही पलटी सरकार, वापस लिए किताबों की दुकान खोलने के आदेश

नया सत्र शुरू हो चुका है, इसलिए स्कूल, कॉलेज के बच्चों की भीड़ निसंदेह किताबें खरीदने के लिए जुटनी थी। गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़ रही है, इसलिए नए एसी, कूलर व पंखे खरीदने के साथ ही पुरानों की लोगों ने मरम्मत करानी है। दुकानों के खुलने से बंद बेअसर हो सकता था। इसलिए फिलहाल इन दुकानों को बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here