हरियाणा सरकार बिना ब्याज के देगी किसानों को लोन आय होगी दुगनी

0
180

हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला अब बिना ब्याज के मिलेगा 3 लाख रुपये तक का कृषि लोन. सरकार ने ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना बनाई है. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है.

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लिया गया ये फैसला. 7 प्रतिशत ब्याज दर में 3% केंद्र सरकार तथा 4% राज्य सरकार वहन करेगी.

हरियाणा सरकार बिना ब्याज के देगी किसानों को लोन आय होगी दुगनी

लॉकडाउन के चलते काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में ज्यादातर ने खेती की ओर रुख किया है। ऐसे में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए हरियाणा सरकार उनके लिए एक सौगात लेकर आई है।

इसके तहत अब किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज दिया जाएगा। इससे उन्हें लोन में छूट मिलेगी, जिससे वे ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।

हरियाणा सरकार बिना ब्याज के देगी किसानों को लोन आय होगी दुगनी

किसान ब्याज के बोझ तले न दबें इसके लिए हरियाणा सरकार ने ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना बनाई है। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल के अनुसार बैंकों की ओर से आमतौर पर फसल ऋण पर 7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लिया जाता है।


मगर सरकार की ओर से किसानों को ये लोन जीरो प्रतिशत पर उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसे में लोन के ब्याज का 3 प्रतिशत केंद्र सरकार तथा 4 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी। इसके अलावा किसानों को उनकी जमीन की उपयोगिता व आय के अनुसार वित्त प्रबंधन के गुर भी सिखाए जाएंगे।

हरियाणा सरकार बिना ब्याज के देगी किसानों को लोन आय होगी दुगनी


इसके लिए हरियाणा सरकार ने 17,000 किसान मित्रों को वॉलंटियर्स के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है। जो दूसरे किसानों को सही सलाह देंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जाएगा बेहतर
केंद्र सरकार की ओर से घोषित आत्मनिर्भर भारत पैकेज के 20 लाख करोड़ रुपए में से एक लाख करोड़ रुपए कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है।

हरियाणा सरकार बिना ब्याज के देगी किसानों को लोन आय होगी दुगनी

जिसमें 3900 करोड़ रुपए हरियाणा के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन रुपयों से इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया जाएगा। इन रुपयों से वेयरहाउस, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री व अन्य चीजें विकसित की जाएंगी। जिससे किसानों को ज्यादा फायदा मिल सके।