गेहूं खरीदारी को लेकर मण्डियो में अधिकारीयों द्वारा पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

0
616
 गेहूं खरीदारी को लेकर मण्डियो में अधिकारीयों द्वारा पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लाकडाउन के मद्देनजर जिला की फरीदाबाद, बल्लभगढ़,मोहना,फतेहपुर बिलौच और तिगावं मण्डियो में बुधवार को दोपहर तक 65 हजार 129 क्विंटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है। खरीद को लेकर मण्डियो में अधिकारीयों द्वारा पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं और कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पूर्णता पालना सुनिश्चित की जा रही है।

गेहूं खरीदारी को लेकर मण्डियो में अधिकारीयों द्वारा पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 65 हजार 129 किवंटल गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं की खरीद पहले उन्हीं किसानों की जा रही है, जिन्होंने ने अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा दिया है।

गेहूं खरीदारी को लेकर मण्डियो में अधिकारीयों द्वारा पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।


उपायुक्त ने बताया कि अब तक फरीदाबाद सैक्टर-16 मण्डी में 4 हजार 10 क्विंटल, मोहना मण्डी में 21 हज़ार 622 क्विंटल, बल्लभगढ़ मण्डी में 33 हजार 644 क्विंटल और तिगावं मण्डी में एक हजार 980 क्विंटल, एनआईटी डबुआ मण्डी में 193 क्विंटल तथा फतेहपुर बिलौच मण्डी में दो हजार 5 क्विंटल और अटाली मण्डी में एक हजार 675 गेहूं की खरीद बुधवार को अब तक की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here