भूपेंद्र कौर बनी फरीदाबाद के सेक्टर-9 गुरुद्वारा साहिब के महिला कमेटी की चेयरपर्सन ।

0
510

फरीदाबाद के सेक्टर-10 जे ब्लॉक निवासी समाजसेविका भूपेंद्र कौर को सेक्टर-9 गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन कमेटी की महिला कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है।

भूपेंद्र कौर के पति सरदार शेर सिंह भी सेक्टर-9 गुरुद्वारा के प्रधान रह चुके हैं। श्रीमती भूपेंद्र कौर को महिला कमेटी की प्रधान जसबीर कौर और प्रबंधन कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह ने बधाई दी हैं।

भूपेंद्र कौर बनी फरीदाबाद के सेक्टर-9 गुरुद्वारा साहिब के महिला कमेटी की चेयरपर्सन ।

श्रीमती कौर के अनुसार महिलाओं को गुरुद्वारा के सेवा कार्यों से जाेड़ने के लिए सेक्टर-9 गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रयास सार्थक साबित हो रहे हैं।साथ ही उन्होंने आने वाले समय में भी गुरुद्वारे के लिए काफी कुछ सोचा है कैसे एक चेयरपर्सन बन कर लोगो की सेवा की जाए।

भूपेंद्र कौर का कहना है कि लोगो की सेवा करना ही सबसे पहला कर्तव्य है। गुरुद्वारे में आने वाले व्यक्ति कभी भूखा न जाने पाए।