रोहतक और नारनौल के उप-स्वास्थ्य केन्द्र होंगे अपग्रेड, हरियाणा सीएम मनोहर लाल के आदेश

0
394

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला नारनौल के उप-स्वास्थ्य केन्द्र, कांटी एवं दोंगड़ा अहीर और जिला रोहतक के उप-स्वास्थ्य केन्द्र निदाना टिगरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करने और जिला चरखी दादरी (पूर्व में भिवानी) के गांव धिकाड़ा में एक नया उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अपग्रेड किए गए इन तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 27 नियमित पद और उप-स्वास्थ्य केन्द्र गांव धिकाड़ा के लिए दो नियमित पद सृजित करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, इन चारों स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चतुर्थ श्रेणी के 10 पदों को आउटसोर्सिंग आधार पर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

रोहतक और नारनौल के उप-स्वास्थ्य केन्द्र होंगे अपग्रेड, हरियाणा सीएम मनोहर लाल के आदेश

उन्होंने बताया कि इन तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए इन 27 पदों में चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी(महिला), दंत शल्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का एक-एक पद और स्टाफ नर्स के दो-दो पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उप-स्वास्थ्य केन्द्र गांव धिकाड़ा के लिए दो नियमित पदों में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) का एक-एक पद शामिल है।

उन्होंने बताया कि कांटी, डोंगड़ा अहीर, निदाना टिगरी ग्राम पंचायतें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नए स्थायी भवनों के निर्माण तक अस्थायी भवन उपलब्ध करवाने और धिकाड़ा ग्राम पंचायत नए उप-स्वास्थ्य केन्द्र के लिए अस्थायी भवन उपलब्ध करवाने के लिए सैद्घांतिक रूप से सहमत है।