बारिश का पानी बनता जा रहा है फरीदाबाद वालो के लिए जी का जंजाल ,रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज

0
505

दिल्ली NCR को बारिश ने पानी-पानी कर दिया है। बारिश का सिलसिला आज रात भी जारी रहा, जिससे दिल्ली  NCR ,  गुरुग्राम ,नॉएडा ,फरीदाबाद जैसे  कई इलाकों में पानी भर गया है|इसके चलते कई रास्ते बंद हैं, तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है।
गुड़गांव का तो इतना  बुरा हाल है की  कल कुछ घंटों की बारिश ने साइबर सिटी को एक तरह से डुबो दिया था। कल के जलभराव के कारण आज कई सड़कें बंद हैं और ट्रैफिट रूट्स डायवर्ट किए गए हैं।

बारिश का पानी बनता जा रहा है फरीदाबाद वालो के लिए जी का जंजाल ,रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज

एक तरफ बारिश ने लोगो को गर्मी से राहत दी है ,वही  दूसरी तरफ लोगो की समस्या भी बढ़ा दी है |लगातार बारिश के चलते जल भराव और  बिजली की कमी जैसी भारी समस्याओ का लोगो को जूझना  पड़ रहा है |
सड़को पर घुटनो से भी   ऊपर तक पानी भरने के कारण लोगो को आने जाने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है  जिन्हे  ऑफिस जाना है वह ऑफिस नहीं जा पा रहे है |जरुरी काम पर भी लोग जाने से डर रहे है |  यु कह ली जिए    बारिश का पानी लोगो के लिए ख़ुशी की भाहर नहीं बल्कि मुसीबत की बौछार ले कर आया है |

बारिश का पानी बनता जा रहा है फरीदाबाद वालो के लिए जी का जंजाल ,रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज

-फरीदाबाद  में बारिश से हाल बेहाल

अगर आज सुबह यानि 20/8/2020. का  अकड़ा देखे तो फरीदाबाद के बारिश की रिपोर्ट के तहत   तिगांव  में  102 मिमी  ,वही बल्लभगढ़  में  25  मिमी ,  दयालपुर 67 मिमी,75 मिमी मोहना में , 73 मिमी बडखल  में ,153 मिमी गोंछी -64 मिमी धूआ में  49 मिमी  बारिश का पानी बर्षा है |जिस कारण फरीदाबाद की सड़के सड़के नहीं बल्कि लम्बी लम्बी और घेरि नदिया बन चुकी है जिसके पानी में पैर रखना यानि बहुत सारी बीमारियों का स्वागत करने जैसा है |इस जलभराव के कारण लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |सड़को पर लम्बे लम्बे जाम लग चुके है ,लोगो को दफ्फ्तर जाने में दिक्क्त है |ऐसे में हरियाणा पुलिस ने आवश्यक करए के लिए घर से बहार निकलने के आदेश दिए है |

बारिश का पानी बनता जा रहा है फरीदाबाद वालो के लिए जी का जंजाल ,रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज

गुरुग्राम में धंसी सड़क
हरियाणा के गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गुरुग्राम के इफको चौक के पास सड़क धंस गई है।गुरुग्राम में मेफील्ड के पास मॉडर्न बाजार में जल भराव है , और ऐसे कई इलाके है जहा भरी जल भराव है    ऐसे में लोगों को रास्ता बदलने की भी सलाह दी जा रही है |

दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के भी कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इससे जाम के हालात पैदा हो गए हैं।

सरिता विहार इलाके में भयंकर जाम
दिल्ली में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिसका सीधा असर यातायात पर भी पड़ रहा है। बारिश की वजह से सरिता विहार इलाके में भयंकर जाम लगा हुआ है। अगर आप इस रास्ते से जाने के बारे में सोच रहे हैं तो फिलहाल के लिए अपना इरादा त्याग दें। 

ऐसे कई रास्ते है जहा बारिश के कारण जल भराव जैसी भारी समस्या आ चुकी है ,इस पानी से फैलने वाली बीमारी कोरोना जैसे वारयस से भी  ज्यादा  खतरनाक हो  सकती है ,इसलिए  ज्यादा जरूरी काम के लिए ही अपने घरो से बहार निकले