15 दिनों में नगर निगम के अग्नि कांड का पर्दा फास करेगी फरीदाबाद क्षेत्रीय आयुक्त की टीम

0
421

15 दिनों में नगर निगम के अग्नि कांड का पर्दा फास करेगी फरीदाबाद क्षेत्रीय आयुक्त की टीम।अचानक लगी आग में जल कर राख हुई घोटालों की रिपोर्ट की जांच फरीदाबाद क्षेत्रीय आयुक्त की टीम करेगी। इस जांच के आदेश गृह मंत्री अनिल विज ने दिए है। गौरतलब, रविवार अचानक बल्लबगढ़ नगर निगम में अकाउंट ब्रांच के चेक बनाने वाले रूम में आग लगने से हड़कंप मच गया था। आग लगने के कारणों से अभी तक नगर निगम वंचित है।

निगम कर्मियों का मानना है कि यदि बल्लभगढ़ घोटालों से संबंधित रिकार्ड जला है तो यह आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। इस सम्बन्ध में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने नगर निगम, फरीदाबाद की अकाऊंट ब्रांच में लगी आग की जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्रीय आयुक्त फरीदाबाद करेंगे, जोकि 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

15 दिनों में नगर निगम के अग्नि कांड का पर्दा फास करेगी फरीदाबाद क्षेत्रीय आयुक्त की टीम

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि सरकार द्वारा आग लगने की घटना से पहले निगम में करोड़ों रुपए की कथित आर्थिक अनियमितताओं की जांच करवाई जा रही थी, परन्तु इसी दौरान लेखा शाखा में आग लगने की घटना सामने आई है। इस कारण पूरे मामले की गहन जांच करने को कहा गया है।

गौरतलब, बल्लभगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी सहित पांच पार्षदों ने निगम आयुक्त यश गर्ग को लिखित तौर पर पचास करोड़ रुपए के घोटाले की शिकायत दी थी। इसके अलावा बल्लभगढ़ में एक और घोटाले की शिकायत भी सरकार के पास पहुंची थी।

इस घोटाले को अंजाम देने में कई ठेकेदार व अधिकारी मिले हुए हैं। इस घोटाले में 30 करोड़ रुपए के काम की एवज में 80 करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने की शिकायत दी गई है। देखना अब यह है कि फाईनेंस ब्रांच में आग लगने की जांच के बाद क्या मामला निकलकर सामने आता है।वहीं अधिकारियों का कहना है कि कोई रिकार्ड नहीं जला है।