जानिये कैसे Whatsapp पर डिलीट किये गए Message पढ़ सकते हैं आप

    0
    319

    हम सभी में तब बेचैनी बढ़ जाती है, जब किसी ने हमें कोई मैसेज किया होता है और फिर वे डिलीट कर देता है। हम में उत्सुकता बढ़ जाती है उस समय। कई बार वॉट्सऐप पर ना चाहते हुए भी हमसे ऐसा मैसेज सेंड हो जाता है जो हम नहीं चाहते कि सामने वाला शख्स पढ़े। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने साल 2017 में Delete for Everyone फीचर को पेश किया था। इस फीचर के जरिए आप गलती से भेजा गया मैसेज हटा सकते हैं।

    जिस प्रकार कोरोना का प्रहार हुआ है, ठीक गत वर्षों से व्हाट्सप्प का उपयोग बहुत तेजी से हो रहा है। सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है। दो साल पहले वॉट्सऐप ने नया मैसेज डिलीट फीचर्स शुरू किया है लेकिन मैसेज डिलीट करने के बाद वहां ‘दिस मैसेज वॉज डिलिटेड’ का नोटिफिकेशन दिखने लगता है।

    जानिये कैसे Whatsapp पर डिलीट किये गए Message पढ़ सकते हैं आप

    जब भी किसी के साथ हमारी कोई बहस आदि होती है तो सामने वाला बहुत गलत मैसेज हमें भेज देता है। उस फीचर में ये मैसेज चैट स्क्रीन पर देखने में बहुत खराब लगता है। लेकिन इसे देखकर कई बार इसके बारे में जानने की चाह होती है। इसीलिए आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप वॉट्सऐप पर डिलीट किए मैसेज भी देख पाएंगे।

    जानिये कैसे Whatsapp पर डिलीट किये गए Message पढ़ सकते हैं आप

    पहचान फरीदाबाद अपनी जनता के लिए हमेशा से सभी जानकारी उन तक पहुचें ये प्रयास करती है। ऐसे पढ़ सकते हैं WhatsApp से डिलीट किए गए मैसेज

    हमारी यह जानकारी आपके बहुत काम की है तो सबसे पहले आप अपने मोबााइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर WhatsRemoved+ ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप इंस्टॉल करें। इन्सटॉल हो जाने के बाद इसके द्वारा मांगी गई परमिशन को Allow करें। यह ऐप आपसे पूछेगा कि आप किन ऐप्स का ऐक्सेस देना चाहते हैं।

    Whatsapp delete for everyone- what you should know about its feature

    पहचान फरीदाबाद के द्वारा दी जा रही यह जानकारी यदि आपको पसंद आती है तो शेयर जरूर करें। आपको बता दें कि यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर ही काम करता है. WhatsRemoved एक थर्ड पार्टी ऐप है, जो आपके डेटा को ऐक्सेस करता है। यहां दिखाई गई लिस्ट में से Whatsapp को चुने और Allow पर टैप कर दें। अब यह वॉट्सऐप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन को ऐक्सेस कर लेगा।

    आपकी सुरक्षा के लिए हम हमेशा से सतर्क हैं। इस एप के जरिये यहां तक कि आप वे मैसेज भी पढ़ पाएंगे जिन्हें डिलीट कर दिया गया हो. डिलीट मैसेज को देखने के लिए आपको केवल इस ऐप को ओपन कर टॉप बार में वॉट्सऐप सिलेक्ट करना है। इस ऐप के जरिए इमेज और विडियोज भी रिकवर की जा सकती हैं. हालांकि अगर इमेज डाउनलोड नहीं हो पाई थी तब इसे रिकवर करना नामुमकिन है।