Gmail का सर्वर हुआ डाउन यूजर्स नही भेज पा रहे है मेल

0
325


गूगल के जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है जिसकी वजह से हिंदुस्तान समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। अनेक यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के सिवा गूगल ड्राइव में भी लोगों को काफी परेशानी आ रही है।

इस दिक्कत के संबंध में गूगल को भी जानकारी हो गई है और गूगल की माने तो, वो शीघ्र से शीघ्र इस एरर को फिक्स करने हेतु कार्य कर रहा है। वहीं डाउनडिटेक्टर की माने तो, Youtube के सर्वर में भी समस्या है

Gmail का सर्वर हुआ डाउन यूजर्स नही भेज पा रहे है मेल

जिसकी वजह से लोगों को वीडियो अपलोड करने में दिक्कत हो रही है। गूगल ने बताया है कि जीमेल की समस्या 1.30 बजे तक ठीक कर दी जाएगी।

डाउनडिटेक्टर की माने तो, Gmail में यह एरर सवेरे 9.50 मिनट पर आया है तथा खबर लिखे जाने तक बना हुआ है। जीमेल में 62 प्रतिशत को अटैचमेंट में, 30 प्रतिशत को लॉगिन में एवं 10 फीसदी लोगों को ई-मेल मिलने में परेशानी का सामना करना है।

Gmail का सर्वर हुआ डाउन यूजर्स नही भेज पा रहे है मेल

वहीं डाउनडिटेक्टर की माने तो, यूट्यूब में अपलोडिंग की समस्या सवेरे 9 बजे से प्रारंभ हुई है, वहीं 11.52 मिनट पर सर्वाधिक दिक्कत हुई है। 60 प्रतिशत लोगों को वीडियो देखने, 30 फीसदी लोगों को अपलोडिंग एवं 10 प्रतिशत को साइट खुलने में दिक्कत हुई है।