जानिए हरियाणा के एक परिवार में 40 साल की माँ की 34 साल की बेटी और 40 साल के बेटे के होने का कारण

0
506

अक्सर देखा गया होगा की बच्चो की उम्र हमेशा माँ बाप की उम्र के तुलना उनकी आधी होती है |और कुछ लोग बच्चो की उम्र माँ  बाप की शादी से  डिसाइड करते है |लेकिन हरियाणा के परिवार से एक चौकाने वाला दृश्ये सामने आया है जिसमे माँ की उम्र 40 साल है ,बेटी की 34साल और बेटे की 40 साल है |अब हम आपको बताते है यह कमाल हुआ कैसे

जानिए हरियाणा के एक परिवार में 40 साल की माँ की 34 साल की बेटी और 40 साल के बेटे के होने का कारण

यह कमाल हुआ है हरियाणा में एक परिवार को जारी परिवार पहचान पत्र में  |दरअसल हरियाणा में आज कल परिवार पहचान पत्र दिए जा रहे है और इनमे  तमाम   तरह की  गलतियां पायी जा रही है |

बता दे की   हरियाणा सरकार ने राज्य के 54 लाख परिवारों को 8 डिजिट का परिवार पहचान पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।परिवार पहचान लिए खंड स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर परिवारों का डाटा एकत्र कर उसकी  सुचना  जिला स्तर पर केंद्रों को दे रहे हैं।इस डाटा के आधार पर मेरापरिवार डॉट हरियाणा डॉट गॉव डॉट इन पोर्टल पर परिवारों का डाटा अपडेट किया जा रहा है।

सरकार ने घोषणा की है  जिस परिवार के पास परिवार पहचान पत्र होगा वही परिवार राज्ये सरकार की 56सरकारी योजना का लाभ उठा सकता है |लेकिन फिलाल लोगो के लिए यह पत्र सर दर्द बन चूका है ,हरियाणा सरकार द्वारा  लोगो   उपलब्ध करवाए जा रहे परिवार पहचान  पत्र में बहुत बहुत  सी खामिया पायी जा रही है |

जानिए हरियाणा के एक परिवार में 40 साल की माँ की 34 साल की बेटी और 40 साल के बेटे के होने का कारण

कुछ ऐसी ही  घटना हरियाणा के राज्ये फरीदाबाद के सेक्टर 8 के रह रहे परिवार के साथ घटी है |पेशे से डॉक्टर निष्ठा गुप्ता जिनकी फैमिली आइडी 2एआरआर3482 है, के परिवार पहचान पत्र में अजीबो-गरीब आंकड़े देखकर परेशान हैं।डॉ. निष्ठा के परिवार में पति, दो बेटी, एक बेटा हैं। सबके आधार नंबर सहित अन्य आंकड़े बीएलओ उनके घर से लेकर गईं। बीएलओ ने जो आंकड़े डॉ.निष्ठा के परिवार के जिला स्तरीय वेबसाइट पर दिए, वे एकदम ठीक हैं, क्योंकि बीएलओ ने आंकड़े कंप्यूटर में दर्ज करते समय का कंप्यूटर स्क्रीन शॉट भी डाॅ.निष्ठा को भेज दिया।

डॉ.निष्ठा के पति अरुण गुप्ता ने मेरापरिवार डॉट हरियाणा डॉट गॉव डॉट इन पोर्टल पर अपने परिवार के पहचान पत्र की जांच की तो पाया कि उसमें डॉ.निष्ठा तो घर की मुखिया दिखा रखी हैं और बड़ी बेटी का नाम बदलकर प्रीति कर दिया है। इतना ही नहीं डॉ.निष्ठा की आयु 44 की बजाए 40 और बेटी की आयु 17 की बजाए 34 साल दिखाई हुई है।

इसके अलावा बेटे का नाम व आधार कार्ड नंबर ठीक है मगर आयु उसकी 40 साल दिखाई हुई है। घर के मुखिया अरुण गुप्ता का नाम ही परिवार पहचान पत्र में नहीं है। अकेले अरुण गुप्ता का परिवार ही नहीं बल्कि उनके फरीदाबाद सेक्टर-8 के ब्लॉक में रहने वाले अनेक परिवारों के लिए यह सिरदर्दी बनी हुई है।

जानिए हरियाणा के एक परिवार में 40 साल की माँ की 34 साल की बेटी और 40 साल के बेटे के होने का कारण

पोर्टल पर भी ठीक नहीं हो रहा डाटा

यह तो थी समस्या गलत डाटा दर्ज होने की परन्तु समस्या बढ़ी तब बनती है जब उस समस्या का हल न निकले | राज्य सरकार ने कहा है कि मेरापरिवार डॉट हरियाणा डॉट गॉव डॉट इन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपना डाटा अपडेट कर सकता है। मगर इस पोर्टल पर नया डाटा अपडेट ही नहीं हो रहा है।जिला प्रशासन स्तर पर उपायुक्त स्तर के अधिकारी भी यही कह रहे हैं कि मेरापरिवार डॉट हरियाणा डॉट गॉव डॉट इन पोर्टल पर ही गलत डाटा अपडेट होगा।ऐसे में लोगो को समझ नहीं आ रहा की सरकार की इस योजना का लाभ कैसे उठाये |लोगो का कहना है की अगर सरकार ने कोई योजना लोगो के लिए बनाई है तो सरकार एक बार चेक करले की लोगो उस योजना का लाभ सही से उठा पा रहे है की नहीं