फरीदाबाद में दिखे तीन तेंदुआ, लोगों में मचा हड़कम्प, पढ़े पूरी खबर

0
702

फरीदाबाद में तीन तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कम्प :- फरीदाबाद के गाँव जाजरू में देर रात तेंदुआ देख के लोग दशहत में आगये हैं। वन्य प्राणी रक्षक हंसराज के मुताबिक उनके पास वीरेंद्र नामक व्यक्ति ने देर रात एक सूचना भेजी जिसमें उन्होंने बताया कि गाँव में एक एनटीपीसी का प्लांट का है और वहां तेंदुआ घुस आया है। देर रात वीरेंद्र ने उन्हें एक वीडियो भी भेजी जिसमें कुछ जानवर दिखाई दे रहे हैं।

सीसीटीवी कैमरा फुटेज में तीन तेंदुआ दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हंसराज ने बताया कि मौके से वहां उन्हें ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला जो दर्शय कि वहां तेंदुआ घुस आये हैं। उन्होंने बताया कि वहां किसी भी चीते जैसे पैरों के निशान देखने को नहीं मिले।

फरीदाबाद में तीन चीते दिखने से लोगों में हड़कम्प, पढ़े पूरी खबर

वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन उन्हें वहां से हताशा ही हाथ लगी। आपको बता दें कुछ समय पहले एनटीपीसी फरीदाबाद की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जाजरू गांव के पशु चिकित्सालय का रेनोवेशन कराया गया था।

दिखे तीन तेंदुआ

रेनोवेशन के तहत पशु चिकित्सालय की मरम्मत, चारदीवारी व इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाई गई थीं।

फरीदाबाद में तीन चीते दिखने से लोगों में हड़कम्प, पढ़े पूरी खबर

जिले में तेंदुए और चीता देखने की ख़बरें आम तो नहीं है, लेकिन कुछ समय पहले अरावली में वन्य जीव संरक्षण से जुड़े लोगों के मुताबिक, कुछ जीव देखे गए थे और उनमें से एक ही मौत भी हो गई है। यह शावक अगस्त में मांगर-बनी के इलाके में दिखाई दी थी। इस साल अपनी मां से अलग हुई थी।

फरीदाबाद में तीन चीते दिखने से लोगों में हड़कम्प, पढ़े पूरी खबर

जाजरू गाँव में लोगों को जागरूक कर दिया गया है कि यदि कोई खेत में जाए तो सावधानी बरत के जाएं। पुलिस के मुताबिक वहां कोई पंजें के निशान नहीं दिखाई दिए हैं अभी तक।

इसी तरह की खबरों के लिए जुड़े रहिए पहचान फ़रीदाबाद के साथ किसी प्रकार के खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़े रहिए