फरीदाबाद में ज़ोरों-शोर से हो रहे हैं सिरो सर्वे परिणाम होंगे जल्द जारी

0
276

फरीदाबाद में सिरो सर्वे : महामारी कोरोना जिस प्रकार हर दिन शक्तिशाली होती जा रही है, उस से नहीं लगता की देश और दुनिया को इस से जल्द राहत मिलेगी। एक समय तो ऐसा आगया था कि प्रदेश के चार जिलों में बढ़ते कोरोना केस के कारण सरकार कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रही थी। ये चार जिलें गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर थे।

कोरोना वायरस अपनी जड़ें मजबूत कर चुका है, इसको सतर्कता के साथ ही कमज़ोर किया जा सकता है। उन चारों जिलों जिनकी सीमाएं दिल्ली से लगी हुई है। हरियाणा के सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम और फरीदाबाद से आ रहे हैं।

फरीदाबाद में शुरु हुए सिरो सर्वे परिणाम होंगे जल्द जारी, होगा ये लाभ

महामारी कोरोना से बचने के उपाय शारीरिक दूरी ही कारगर साबित हो रही है। फरीदाबाद में सीरो सर्वे शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अनेकों लोगों के रक्त के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजेगा। कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के भीतर एंटीबॉडी विकसित हुई या नहीं, इसका पता लगाने के लिए विभाग जिले में पहली बार सीरो सर्वे व सैंपलिग करवा रहा है।

फरीदाबाद में ज़ोरों-शोर से हो रहे हैं सिरो सर्वे परिणाम होंगे जल्द जारी
सौजन्य – ट्विटर

हर जगह इन दिनों सीरो सर्वे की बातें हो रही है। राजधानी में हुए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, दूसरे सीरो सर्वे के दौरान 15 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 28 फीसदी के करीब लोगों में कोरोना एंटीबॅाडीज पाई गई हैं। इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चों और महिलाओं में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॅाडी अधिक पाई गई हैं।

फरीदाबाद में ज़ोरों-शोर से हो रहे हैं सिरो सर्वे परिणाम होंगे जल्द जारी

पहचान फरीदाबाद आज आपको बताएगा कि आखिर सीरो सर्वे का फायदा क्या है ? 

2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन कोरोना का दाग अब्भी तक इसके नाम पर है। ‘इस सर्वे में पता चलता है कि कितने लोग संक्रमित हो चुके हैं, क्योंकि 80 फीसदी लोग एसिम्प्टोमेटिक हैं, 10-15 फीसदी हल्के लक्षण वाले और 5-10 फीसदी गंभीर लक्षण वाले हैं। इन 80 फीसदी लोगों को संक्रमण हुआ, लेकिन उन्हें पता नहीं चला। ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए सीरो सर्वे करते हैं। सिरो सर्वे