HomeGovernmentउचाना में शहीद जवानों के घर शोक प्रकट करने पहुंचे, हरियाणा के...

उचाना में शहीद जवानों के घर शोक प्रकट करने पहुंचे, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ।

Published on

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उचाना में शहीद अनूप और अग्रोहा में शहीद सतपाल भाकर के घर पहुंचकर दोनों वीर शहीद जवानों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को पहले डिप्टी सीएम उचाना हलके के गांव खापड़ में शहीद के घर शोक प्रकट करने के लिए पहुंचे। उन्होंने शहीद अनूप के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और करीबन आधा घंटा शहीद के परिजनों से बातचीत की।

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहीद अनूप के भाई को अनुकम्पा के आधार पर सेना में नौकरी दिलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने उचाना के एसडीएम राजेश कोथ को शहीद अनूप की बटालियन से सम्पर्क कर बातचीत करने के निर्देश दिए ताकि इस कार्य को जल्द सिरे चढ़ाया जा सके। डिप्टी सीएम ने यह । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है कि अनूप डयूटी पर देश की सेवा करते हुए बिजली करंट लगने से शहीद हो गए।

उचाना में शहीद जवानों के घर शोक प्रकट करने पहुंचे, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश एवं प्रदेश हमेशा राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों का ऋणी रहेगा। उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायत शहीद अनूप के नाम पर गांव में शहीद स्मारक या उनकी याद में कोई अन्य स्मृति स्थल बनवाना चाहते है तो प्रस्ताव सरकार को भिजवा दें और इसके निर्माण की मंजूरी भी जल्द दिलवा दी जाएगी। इस अवसर पर जेजेपी के कई पदाधिकारी भी साथ थे। उन्होंने भी शहीद अनूप के घर शोक प्रकट किया।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने हिसार के अग्रोहा पहुंचकर शहीद सतपाल भाकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। शहीद के परिजनों से दुख की इस घड़ी में धीरज रखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि शहीद सतपाल भाकर देश के लिए शहीद हुए है और देश के लिए शहादत देना गर्व की बात है। अग्रोहा में शहीद के आवास पर पंहुचने पर डिप्टी सीएम ने सबसे पहले शहीद सतपाल भाकर की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने शहीद सैनिक के परिजनों से काफी देर तक बातचीत की।

उचाना में शहीद जवानों के घर शोक प्रकट करने पहुंचे, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ।

परिजनों को सांत्वना देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के लिए उन्होंने अपने लाल को खोया है। उन्होंने कहा कि उनके वीर पुत्र की शहादत पर हरियाणा समेत पूरा देश गर्व कर रहा है। गौरतलब है कि सन् 1988 में गांव भोडा होशनाक में जन्में सतपाल भाकर 15 अगस्त को लद्दाख में शहीद हुए थे। शहीद सतपाल भाकर का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

इस मौके पर जजपा के जिला अध्यक्ष जयपाल बांडाहेड़ी, हलकाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, राज्यमंत्री अनूप धानक के प्रतिनिधि के तौर पर उनके बेटे वीरेन अनूप धानक, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी अभिमन्यु, बीडीपीओ मनोज कुमार, सिल्क पुनिया, मा. बलराज सिंह, मेवा सिंह गोदारा, बबलू गोदारा, जापान सिंह नंबरदार, अनिल गोदारा, सरपंच बलबीर भांभू, स. गुरशरण सिंह, रवि बैनीवाल सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...