भारत से हमेशा चिढ़ने वाला पकिस्तांन अपनी नापाक कोशिशें हर समय करता रहता है। 15, 17, 21, 25 और 29 अगस्त को बम धमाके से पहले दिल्ली फिर अयोध्या इसके बाद अंबाला एयरफोर्स स्टेशन और बाद में पंजाब को उड़ाने की धमकी भरा पत्र अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को मिला है।
जिसमें लिखा है कि इस साजिश में 15 लोग शामिल हैं, जिसका मास्टर माइंड जालंधर रामामंडी निवासी राजेश वैश्य को बताया गया है। पत्र में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया है, वह बंद है।
केंद्र सरकार चौक्कनी हो गई है। पत्र में कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से 25 करोड़ रूपए आए हैं। भेजने वाले ने खुद की पहचान जासूस मोनिका बताई है। पत्र में लिखा है कि दूसरे आतंकवादी शुभम है।
पाकिस्तान हमेशा से ही भारत में आतंकवाद फ़ैलाने के लिए फंडिंग करता रहता है। दूसरा आतंकवादी शुभम बिलासपुर का रहने वाला है। इसकी कपड़े की दुकान है और मोबाइल नंबर भी है। यह सब मिले हुए हैं। बाकी लोगों के बारे में जानकारी मिली तो वह आपको भेज दूंगी। पत्र के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने जांच आरंभ कर दी है।
सरकार को इस तरह से भी जांच करनी चाहिए कि इस्लामिक आतंकवाद धर्म हिन्दू नामों का उपयोग न कर रहा हो पवित्र सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए। उस पत्र में यह भी लिखा है कि मैं यह लेटर सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ को भी भेज रही हूं। क्योंकि पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं।
पत्र सच्चा है या किसी ने मज़ाक किया है इसकी अभी जांच चल रही है। पत्र में आगे लिखा है कि इन्होंने मुझे पकड़ लिया था और मैं वहां से भाग आई, इस दौरान काफी चोट लगी, इसलिए उल्टे हाथ से लिख रही हूं। अपने देश को बचाने के लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं। प्लीज सर आपसे विनती की आप इन सब को पकड़ लो, नहीं तो बम लगा देंगे, जय हिंद सर जय भारत।