हरियाणा के अंबाला में बब्याल और चंदपुरा का रास्ता जल्द ही होगा चौड़ा, मुसाफिरों को मिलेगा फायदा ।

0
332

हरियाणा सरकार ने जिला अम्बाला में बब्याल-चंदपुरा रास्ते को चौड़ा करने के मकसद से नगर परिषद, अम्बाला सदर के गांव चन्दपुरा की एक कनाल 2 मरला भूमि लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग को हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

इस रास्ते के चौड़ा होने से इन गांवों के लोगों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी।

हरियाणा के अंबाला में बब्याल और चंदपुरा का रास्ता जल्द ही होगा चौड़ा, मुसाफिरों को मिलेगा फायदा ।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इस भूमि की मल्कियत शामलात देह आरजी खेवट और भूमि की किस्म चाही है। इसका कलैक्टर रेट 44 लाख रुपये चाही प्रति एकड़ है।

गौरतलब है कि गांव बब्याल को गांव चंदपुरा से जोडऩे वाले पहुंच मार्ग पर टांगरी नदी का एचएल ब्रिज निर्माणाधीन है। इस पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए जमीन की मौजूदा चौड़ाई केवल 5 करम है जबकि यातायात के सुचारू आवागमन के लिए इसकी चौड़ाई एक करम और बढ़ाए जाने की जरूरत है।