राजमिस्त्री को नहीं मिल रहा था काम नशे की पूर्ति के लिए चुराई कार, पुलिस ने भेजा जेल

0
370

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने वाहन चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कार चोरी करने वाले एक आरोपी को दबोचा है।

आरोपी छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। फरीदाबाद के गांव बुआपुर में किराए पर रह रहा है।

राजमिस्त्री को नहीं मिल रहा था काम नशे की पूर्ति के लिए चुराई कार, पुलिस ने भेजा जेल

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को चंदेला चौक सेक्टर 78 से गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपी के कब्जे से इको कार बरामद की है।आरोपी ने थाना तिगांव एरिया से उपरोक्त इको कार चोरी की थी जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी टाइल और पत्थर लगाने का काम करता था व नशे का आदी है आजकल काम मिल नहीं रहा है और नशे की पूर्ति के लिए आरोपी ने उपरोक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेजा।पुलिस प्रवक्ता।