फरीदाबाद में पिछले एक हफ्ते में हुए 15 हजार कोरोना टेस्ट

0
291

महामारी कोरोना अपने प्रसार को जरा भी रोकने को तैयार नहीं है। कोरोना से लड़ना हम सभी को है, लेकिन जिले के कुछ लोग बिना सतर्कता के ही अपनी जिंदगी जी रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग एवं ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा औद्योगिक इकाइयों में कोरोना जांच शुरू हुए एक सप्ताह हो गया है। एक सप्ताह के दौरान कोरोना जांच के लिए 20 औद्योगिक इकाइयों में शिविर लगे हैं और 15 हजार से अधिक एंटीजन रैपिड टेस्ट हुए हैं। इसमें से सिर्फ 600 के करीब लोग संक्रमित मिले हैं।

हरियाणा में सबसे अधिक महामारी के केसेस वाला फरीदाबाद लगातार कोरोना में सभी जिलों को पीछे छोड़ रहा है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्रों, आरडब्ल्यूए की मदद से सेक्टर एवं ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटी में कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।

फरीदाबाद में पिछले एक हफ्ते में हुए 15 हजार कोरोना टेस्ट

जिले की प्रमुख मार्किट जैसे एनआईटी और सेक्टर्स की यहां पर लोग लगातार बेखौफ हो कर घूम रहे हैं। कार्य दिवस में रोजगार वाले व्यक्ति अपने कार्यालयों में व्यस्त रहते हैं। इससे वे कोरोना जांच से बचे हुए थे। ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से औद्योगिक इकाइयों में सैंपलिग करने का फैसला किया।

जिला उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव भगत ने बताया कि 20 औद्योगिक इकाइयों में स्वास्थ्य विभाग मोबाइल वैन जा चुकी है। प्रतिदिन दो हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं।

फरीदाबाद में पिछले एक हफ्ते में हुए 15 हजार कोरोना टेस्ट

प्रदेश में जिस प्रकार महामारी लोग महामारी के खिलाफ के लड़ रहे हैं, उस से सभी को चिंता में रहने की आवश्यकता है। लोगों के दिलों में कोरोना का डर समाप्त हो गया है। महामारी से बचा जा सकता है यदि हम सतर्कता दिखाएं।

फरीदाबाद में पिछले एक हफ्ते में हुए 15 हजार कोरोना टेस्ट

फरीदाबाद में महामारी के 10 हज़ार मामले होने वाले हैं। प्रदेश में 55 हज़ार मामले कोरोना के होने वाले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1096 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 54,386 पर पहुंच गया और 809 मरीज ठीक होकर घर लौटे।