70 दिनों का यह सफर होगा यादगार जब, 18 देशों से होते हुए दिल्ली से लंदन पहुंचाएगी बस

0
393

70 दिनों का यह सफर होगा यादगार जब, 18 देश से होते हुए लंदन से दिल्ली पहुंचाएगी बस। यदि आप या आपके कोई जानकार जिन्हें घूमने का बेहद ही ज्यादा शौक है तो वह अब इस शौक को और भी ज्यादा मनोरंजन के साथ पूरा कर सकते हैं।निजी ट्रेवल कंपनी ने 15 अगस्त को एक ऐसी बस लांच किए है

जिसका नाम बस टू लंदन है इस खास बस के माध्यम से आप 70 दिनों में दिल्ली से लंदन पहुंच सकेंगे इसमें सबसे अच्छी और मनोरंजक बात की होगी कि आपको यह सफर पूरा करने के लिए 18 अलग-अलग देशों से होकर गुजरना होगा।

70 दिनों का यह सफर होगा यादगार जब, 18 देशों से होते हुए दिल्ली से लंदन पहुंचाएगी बस

इस यात्रा में 18 देशों का लुफ्त उठा सकेंगे

70 दिन के दिल्ली से लंदन के सफर में आपको 18 अन्य देशों से होकर गुजरना पड़ेगा। जिसमें इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम. हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ये कैसे मुमकिन होगा।

ये लोग पहले भी सड़क के रास्ते जा चुके हैं लंदन


दरअसल दिल्ली निवासी दो शख्श तुषार और संजय मदान, दोनों पहले भी सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा चुके हैं इतना ही नहीं दोनों ने 2017, 2018 और 2019 में कार से ये सफर तय किया था. उसी तर्ज पर इस बार 20 लोगों के साथ ये सफर बस से पूरा करने का प्लान किया है।

बस टू लंदन’ बस यात्रा में होगी कुछ खास सुविधाएं

‘बस टू लंदन’ के इस सफर में आपको हर सुविधा दी जाएगी. इस सफर के लिए खास तरीके की बस तैयार की जा रही है। इस बस में 20 सवारियों के बैठने का इंतजाम होगा, और सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी। बस में 20 सवारी के अलावा 4 अन्य लोग और होंगे, जिसमें एक ड्राइवर, एक एसिस्टेंट ड्राइवर, ऑर्गनाइजर की तरफ से एक शख्स और एक गाइड होगा. दरअसल 18 देशों के इस सफर में गाइड बदलते रहेंगे, जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

सफर को पूरा करने के लिए लगेंगे 10 वीजा

अब आपने मन में ये सवाल जरूर होगा कि सफर पूरा करने के लिए वीसा और कितना पैसा लगेगा ? तो आपको बतादें की एक व्यक्ति को इस सफर के लिए 10 वीसा की जरूरत होगी। वहीं सवारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए ये ट्रैवलर कंपनी ही आपके वीसा का पूरा इंतजाम करेगी।

दिल्ली से लंदन तक का सफर होगा इतना खर्चीला

‘बस टू लंदन’ के इस सफर के लिए 4 कैटगरी चुनी गईं हैं। किसी के पास समय की कमी है और वो लंदन तक का सफर नहीं पूरा कर सकता, और वो अन्य देशों को घूमना चाहता है, तो वो अन्य कैटेगरी को चुन सकता है। हर एक कैटेगरी के लिए आपको अलग-अलग दाम चुकाने पड़ेंगे। दिल्ली से लंदन तक का सफर के लिए आपको 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इस टूर के लिए आपको ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जायेगा।

अगले साल इस माह से होगी इस यात्रा की शुरुआत


एडवेंचर ओवरलैंड ट्रैवलर कंपनी के फाउंडर तुषार अग्रवाल ने बताया, “मैंने और मेरे साथी संजय मदान ने 2017, 2018 और 2019 में कार से दिल्ली से लंदन गये थे, वहीं हमारे साथ कुछ अन्य साथी भी थे. हम हर साल इस तरह का एक ट्रिप ऑर्गनाइज करते हैं.”

उन्होंने बताया, “हमसे कई लोगों ने इस प्लान में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद हमने ये बस का प्लान बनाया। दरअसल इस ट्रिप को 15 अगस्त को लॉन्च किया है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये सफर मई 2021 को शुरू हो. फिलहाल कोरोना को देखते हुए इस सफर का रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है। भारत के साथ-साथ अन्य देशों के हालातों को देखते हुए इस सफर को शुरू किया जाएगा.”

सफर में स्वाद के अनुसार मिलेगा भोजन का जायका


तुषार अग्रवाल ने बताया कि, “70 दिनों के इस सफर में हम हर तरह की सुविधा लोगों को देंगे. जिस होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी, वो 4 सितारा या फिर 5 सितारा होटल होगा। यात्री अगर अन्य देशों में इंडियन खाने का लुत्फ उठाना चाहेंगे, तो उनके अनुसार उन्हें खाना दिया जाएगा, चाहे वो किसी भी देश में हो.”

उन्होंने कहा, “इस सफर के लिए पैशनेट होना बहुत जरूरी है. दुनिया घूमने का शौक होगा तभी आप इस सफर में शामिल होंगे.”