फरीदाबाद के नेता के करीब पहुंचा कोरोना परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

0
283

फरीदाबाद के नेताओं के करीब पहुंचा कोरोना, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

फरीदाबाद : जहां एक और फरीदाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन चरम सीमा पर है। आमजन लगातार इस संक्रमण के आबोहवा का शिकार हो रहे हैं। वहीं अब फरीदाबाद के नेताओं में भी कोरोना वायरस घर करने लगा है।

फरीदाबाद के नेता के करीब पहुंचा कोरोना परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जहां कल तक फरीदाबाद के सभी नेताओं की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने की बात कही जा रही थी। वहीं आज यह बात गलत साबित हो रही है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के बाद पता चला कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। इतना ही नहीं मूलचंद शर्मा के 2 स्टाफ में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

फरीदाबाद के नेता के करीब पहुंचा कोरोना परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री ने कल ही अपना कोरोना वायरस का टेस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया था। ऐसे में आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

कोविड-19 से ग्रसित होने की जानकारी स्वयं मूलचंद शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आमजन से साझा करते हुए दी है। जिस पर उन्होंने लिखा कि

“मेरी नॉवेल कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए वह सभी लोग जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं। उन से अनुरोध है कि स्वयं को आइसोलेट कर ले, वह अपनी जांच करवा ले। मुझे किसी प्रकार की लक्षण नहीं है। आप सब लोगों के आशीर्वाद से जल्दी ठीक होकर पुनः जन सेवा के लिए उपस्थित रहूंगा।”

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा हुए होम आइसोलेट। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम ने सुबह घर पर जाकर की प्राथमिक जांच, ऑक्सीजन लेवल, बीपी जांचा। सामान्य निकला। उनके कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया है और स्वजनों की एंटीजन रैपिड जांच हुई है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मंत्री मूलचंद शर्मा से सोमवार को की थी मुलाकात। इसके चलते उनका भी टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आना बाकी।