निगम को मिलेगा फाइलों से छुटकारा नई प्रक्रिया से शुरु होगा काम

0
222

नगर निगम में बिना विकास कार्य हेतु ₹50 करोड़ के भुगतान का मामला शाम 9:00 के बाद सरकार ने सिस्टम को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है काम में पारदर्शिता लाने के लिए हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी मिनिस्टर ने सभी नगर निगमों के आदेश जारी करते हुए वर्क मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने के लिए कहा है

उन्होंने अधिकारियों को इसका पूरा खाका दिया है ताकि सभी नगर निगम अपने यहां होने वाले सिविल वर्क की पूरी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें मंत्री अनिल विज ने कहा है

निगम को मिलेगा फाइलों से छुटकारा नई प्रक्रिया से शुरु होगा काम

कि अब फाइलों के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा विकास कार्यों के लिए अप्रूवल से लेकर पंडित तक का आवंटन इसी वर्ष मैनेजमेंट सिस्टम पर होगा ताकि हर एक अधिकारी को पता रहे कि किस वार्ड में कौन से काम हो रहे हैं इस वक्त नगर निगम में हर काम कागजों के जरिए ही होता है

इससे पहले फाइल के जरिए विकास कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर अप्रूवल लिया जाता है फिर उसके बाद फ्रेंड और बाद में वर्कआउट कर शुरू करवाया जाता है अगर किसी स्टीमेट को डिवाइस करना होता है तो यही फाइल फिर से नीचे से ऊपर तक चलती है

निगम को मिलेगा फाइलों से छुटकारा नई प्रक्रिया से शुरु होगा काम

ऐसे में काफी समय लग जाता है और इस सिस्टम के जरिए कई फाइलें सही जगह पर नहीं पहुंच पाती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों फाइलें तो नगर निगम से गायब भी हो जाती है हाल ही में एनबीटी ने नगर निगम में बिना विकास कार्य हुए पेमेंट का मुद्दा प्रकाशित किया था

जिसमें बताया था कि 10 वार्डों में लगभग 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का पेमेंट एक ही ठेकेदार को दिया गया और काम हुए ही नहीं इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सरकार को वर्ग मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की प्रक्रिया लागू करनी पड़ी

ऐसे काम करेगा नया सिस्टम हरियाणा

अर्बन लोकल बॉडी में एक वेप्पोर्टल तैयार किया है जिसे मैनेजमेंट सिस्टम का नाम दिया गया है विकास कार्यों के लिए कागज की फाइलें तैयार नहीं होंगे इंजीनियरिंग ब्रांच के सभी अधिकारियों को ऑनलाइन कि विकास कार्यो के लिए अप्रूवल देना होगा

विकास कार्यों के लिए कागज की फाइलें तैयार नहीं होंगी इंजीनियर ब्रांच के सभी अधिकारियों को ऑनलाइन कि विकास कार्यो के लिए अप्रूवल लेना होगा विकास कार्यों की फाइल में क्या क्या होगा पूरा प्लान फंड जारी करने रेट रिवाइज कम में अव्वल अनुमति मैनेजमेंट बुक बिलिंग अकाउंट एंड ऑडिटिंग आदि प्रक्रिया इस पोर्टल के जरिए ही होगी

निगम को मिलेगा फाइलों से छुटकारा नई प्रक्रिया से शुरु होगा काम

सभी अधिकारी ऑनलाइन ही अप्रूवल लेंगे और उन्हें पता रहेगा कि कौन से वार्ड में कितने रुपए का कार्य हो रहा है नगर निगम आईटी सेल इंचार्ज बीएनपी कदम ने बताया कि वर्ग मैनेजमेंट सिस्टम का ट्रांसफर कर दिया गया है जल्द ही इसे अमल में लाना शुरू कर दिया जाएगा