स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया ‘गोपी बहू’ की मजेदार वीडियो, डलते ही इंटरनेट पर हुई वायरल

0
721

स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया ‘गोपी बहू’ की मजेदार वीडियो, डलते ही इंटरनेट पर हुई वायरल :- सोशल मीडिया में इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘साथ न‍िभाना साथिया’ के कुछ सीन काफी वायरल हो रहे हैं और इनको लोगों द्वारा बेहद पसंद भी किया जा रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी इस शो से जुड़ी एक क्लिप शेयर की है।

इस क्लिप में एक शख्‍स ने शो के एक डायलॉग को रैप के तौर पर पेश किया है। जिसपर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी को भी ये क्लिप खूब पसंद आई है और स्‍मृति ईरानी ने इस क्लिप को अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इस क्लिप को शेयर करते हुए स्‍मृति ईरानी ने लिखा है कि ‘क्‍या से क्‍या हो गया देखते देखते। वहीं अन्य लोगों ने भी इस क्लिप पर जमकर कॉमेंट किए हैं। जो कि इस प्रकार हैं।

स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया ‘गोपी बहू’ की मजेदार वीडियो, डलते ही इंटरनेट पर हुई वायरल

डायलॉग को किया रैप के तौर पर पेश

18 लाख लोगों ने देखा गोपी बहू वाला विडीओ

‘साथ न‍िभाना साथिया’- Sath Nibhana Sathiya की इस क्लिप को 18 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए हैं। वहीं  स्‍मृति ईरानी के अलावा इस वीडियो को टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान, र‍िद्ध‍िमा पंडित, आशका गोराडिया ने भी शेयर किया है। ट्वि‍टर पर भी ये क्लिप काफी शेयर की गई है।

स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया ‘गोपी बहू’ की मजेदार वीडियो, डलते ही इंटरनेट पर हुई वायरल

यशराज ने बनाया है रैप

स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया ‘गोपी बहू’ की मजेदार वीडियो, डलते ही इंटरनेट पर हुई वायरल
यशराज

इस वीडियो को यशराज ने बनाया है और क्लिप पर रैप जोड़ा है। इस क्लिप के अलावा भी कई दिनों से ‘साथ न‍िभाना साथिया’ शो के कई सारे सीन वायरल हो रहे हैं। एक क्लिप में तो गोपी बहू, अपने पति अहम का लैपटॉप पानी से धोते हुए और उसे तार पर सुखाती हुई नजर आई थी। इस क्लिप को भी खूब पसंद किया गया है।

गौरतलब है कि ‘साथ न‍िभाना साथिया’ शो स्टार प्लस के सबसे फेमस शो में से एक था इसकी किरदार गोपी बहू भी बहुत हिट रही थी। ये सीरियल सात साल तक चला था। इसका पहला एपिसोड साल 2010 के मई महीने में आया था। जबकि आखिर जुलाई साल 2017 में आया था।