पति-पत्नी को पोस्ट ऑफिस स्कीम से हर महीने मिल रहा हज़ारों रूपए, जानिये कैसे

    0
    385

    पैसा किसको पसंद नहीं होता? सभी लोग पैसे के लिए ही काम कर रहे हैं। आजकल लोग नौकरी के अलावा अलग से आमदनी करने के उपाय ढूंढ रहे हैं। क्योंकि इस एक विकल्प से आमदनी करने से सेविंग करना मुश्किल होता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं।

    पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के हित का हमेशा ख्याल रखता है। मिया – बीवी को यह स्कीम डबल फायदा दे सकती है। क्योंकि इस अकाउंट में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा मिलती है। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे जो आपको हर महीने कमाई का मौका देती है।

    पति-पत्नी को पोस्ट ऑफिस स्कीम से हर महीने मिल रहा हज़ारों रूपए, जानिये कैसे

    हर कोई दो पैसा बचाने का और कमाने का सोचता है। मंथली इनकम स्कीम स्कीम में खोले गए अकाउंट को सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से ही खोला जा सकता है। व्यक्तिगत खाता खोलते समय आप इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। लेकिन, ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है।

    पति-पत्नी को पोस्ट ऑफिस स्कीम से हर महीने मिल रहा हज़ारों रूपए, जानिये कैसे

    हमारे आस – पास ही हमारे फायदे की बातें होती हैं, लेकिन हम गौर नहीं कर पाते। यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो काफी फायदेमंद है। इस स्कीम में आपको मौजूदा समय में 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। स्कीम के तहत आपकी कुल जमा पर सालाना ब्याज के हिसाब से रिटर्न की कैलकुलेशन की जाती है।

    पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए हमेशा ही फायदेमंद ख़बरों और योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर आता है। अगर आप इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो ऐसे करने से आपका लाभ दोगुना हो जायेगा। पहचान फरीदाबाद आज आपको इस खास स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दे रहा है कि कैसे इससे जुड़करपति – पत्नी इस स्कीम के जरिए 59,400 रुपए तक की सालाना कमाई कर सकते हैं।

    पति-पत्नी को पोस्ट ऑफिस स्कीम से हर महीने मिल रहा हज़ारों रूपए, जानिये कैसे

    हमारी टीम का यह मकसद रहता है कि किसी भी तरह आप तक सही और सटीक जानकारी पहुचें। मान लीजिये की किसी पति-पत्नी ने इस स्कीम के तहत ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए निवेश किया है। 9 लाख की जमा पर 6.6 फीसदी ब्याज दर से सालाना रिटर्न 59,400 रुपए होगा। इसे अगर 12 हिस्सें में बांट दिया जाए तो यह मंथली 4950 रुपए होगा। यानी मंथनी 4950 रुपए आप हर महीने अपने खाते में मंगा सकते हैं।