फरीदाबाद पुलिस निरंतर लगा रही चोरों पर लगाम, आज फिर एक मोटरसाइकिल चोर दबोचा गया ।

0
262

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शाकिर पुत्र बाबूदीन निवासी नेहरू कॉलोनी डबुआ फरीदाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित दबोचा है।

फरीदाबाद पुलिस निरंतर लगा रही चोरों पर लगाम, आज फिर एक मोटरसाइकिल चोर दबोचा गया ।

श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी ने यह मोटरसाइकिल सारन थाना एरिया से चोरी की थी। आरोपी नशा करने का आदी है। गिरफ्तार आरोपी शाकिर के भाई शब्बीर को भी हाल ही में क्राइम ब्रांच 48 ने गिरफ्तार कर नीमका जेल भेजा था।

आरोपी कोरोना के चलते जमानत पर जेल से बाहर आया था। आरोपी चोरी के केस में पहले भी दो बार जेल जा चुका है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा । पुलिस प्रवक्ता।