हरियाणा के मंत्री ओम प्रकाश का बयान, वृक्ष हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है ।

0
309

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि आज पेड़ इंसान की जरूरत व जीवन का आधार हैं। इंसान और वृक्षों के बीच हमेशा से ही गहरा रिश्ता रहा है। वृक्ष हमारे ऐसे मित्र हैं, जिनकी हमें अन्तिम सांस तक जरूरत होती है।

श्री ओम प्रकाश यादव ने यह बात जिला महेंद्रगढ़ पौधारोपण महा अभियान के तहत अपने निवास स्थान पर पौधारोपण के दौरान कही। श्री यादव ने कहा कि पौधारोपण के लिए हर नागरिक को प्रतिवर्ष कम से कम दो पौधे जरूर लगाने चाहिए और इसके लिए हमें अपने आसपास के लोगों, दोस्तों व पड़ोसियों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन कम होते पेड़ों तथा फैक्ट्रियों के कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।

हरियाणा के मंत्री ओम प्रकाश का बयान, वृक्ष हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है ।

इसलिए हमें भविष्य की जरूरतों व प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकसे अधिक पौधारोपण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के बाद हमारा दायित्व बनता है कि हम पौधे को वृक्ष बनने तक उसकी पूरी देखभाल करें।

हमें भावी पीढ़ी में ऐसे संस्कार डालने चाहिए जिससे पौधों का जीवन में महत्व जानते हुए स्वयं पौधारोपण के लिए आगे आएं। इसके अलावा, पौधारोपण के लिए एक मुहिम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। पौधे केवल शुद्ध वायु ही नहीं देते हैं अपितु कई प्रकार की घातक बीमारियों से भी हमारी सुरक्षा करते हैं और इंसान को नया जीवन भी प्रदान करते हैं।