फरीदाबाद के लिंग्याज कॉलेज द्वारा दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

0
330

लिंग्याज विद्यापीठ फरीदाबाद में मंगलवार को दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत दिव्यांग विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैच में दिल्ली ‘ए’ टी दिल्ली ‘बी’ टीम को हराकर विजेता बनी।

इस मैच का उदघाटन लिंग्याज विद्यापीठ के वाइस चांसलर डा. मोहम्मद लुकमान खान ने किया। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों को सम्बोधित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।

फरीदाबाद के लिंग्याज कॉलेज द्वारा दिव्यांग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. एस.के. ठाकुर ने उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए जबकि विजेता टीम को वाइस चांसलर डा. मोहम्मद लुकमान खान ने पुरस्कार प्रदान किए। विदित हो कि व्हीलचेयर क्रिकेट फ्रेंडली मैच में दिल्ली ‘ए’ की टीम ने दिल्ली ‘बी’ टीम को 51 रनों से हराकर विजय प्राप्त की।

मैच में दिव्यांग खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिससे दर्शकों ने खूब सराहा।