जब से नोट बंदी हुई है, तभी से भारत के लोगों को डिजिटल बन ने का चस्का धीरे – धीरे लगता गया है। पेमेंट हो या कोई ज़रूरी दस्तावेज सभी के लोग ऑनलाइन आवदेन दे रहे हैं। फरीदाबाद में ड्राइविग लाइसेंस बनवाने और वाहनों का पंजीकरण कराने के लिए आमजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महामारी के इस दौर में शारीरिक दूरी ही सबसे बड़ा रामबाण है। यहां लाइसेंस पासिग टेस्ट के लिए कार्यालय आना होगा। यह कहना है एसडीएम अपराजिता का। मंगलवार को उन्होंने आमजन की सुविधा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश कर्मचारियों को दिए।
कोरोना काल का प्रहार सभी जगह तेज़ी से फ़ैल रहा है। हम सभी को सतर्कता दिखानी चाहिए। वाहनों के ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन के लिए आवेदक को वाहन डॉट जीओवी डॉट इन पर अपने दस्तावेज अटैच करने होंगे। वहीं, ड्राइविग लाइसेंस के लिए सारथी डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही पंजीकरण फीस भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।
इस कदम से सभी लोगों को कुछ न कुछ सीखना चाहिए। अपारिजिता का कहना है कि कार्यालय में आने वाले आमजन को किसी भी कार्य से संबंधित परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतोदय सरल केंद्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने की पालना की जा रही है। सरल केंद्र में आने वालों के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए पीले घेरे बनाए हुए हैं। साथ ही कोरोना को लेकर हर व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है।
फरीदाबाद का प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। सबसे अधिक मामलों के साथ – साथ दूसरे नंबर पर रिकवरी रेट बन न एक राहत भरी खबर कह सकते हैं। हरियाणा में महामारी का प्रकोप थमने को तैयार नहीं है। कोरोना के मामले 60 हज़ार पार होने वाले हैं। महामारी के फरीदाबाद में 10 हज़ार मामले होने वाले हैं।