Categories: Faridabad

चालान काटने में मशगूल ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 की पर्ची पर काटा 500 का चालान

चालान काटने में मशगूल ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 की पर्ची पर काटा 500 का चालान। कोविड-19 से बचने के लिए ट्रैफिक नियम पहले से भी ज्यादा सख्त कर दिए गए हैं ऐसे में ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाला पुलिस चालान काटने में इतना मशगूल हो गया है कि उसे किस पर्ची पर चालान काटना है इस बात तक की सुध नहीं है।

चालान काटने में मशगूल ट्रैफिक पुलिस ने कोविड-19 की पर्ची पर काटा 500 का चालान

ऐसे ही एक मामले फरीदाबाद से सामने आया है जहां मंगलवार को पुलिस ने एक स्कूटी सवार का चालान मास्क का चालान काटने वाली बुक की रसीद कार तो दी परंतु वह भी ऐसी पर्ची पर जिस पर पहले किसी का चालान काटा जा चुका है। उसका नाम काट कर दोबारा चालान काटा गया है। स्कूटी सवार ने मास्क भी लगाया हुआ था।

सेक्टर-3 के रहने वाले आदर्श ने पुलिस आयुक्त ओपी सिंह को ऑनलाइन भेजी शिकायत में बताया कि वह और उसका दोस्त मानवेंद्र सिंह स्कूटी से मंगलवार को बल्लभगढ़ मेन बाजार किसी काम से गए थे। अंबेडकर चौक पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट रही थी।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक हवलदार ने उन्हें रोक कर कागज दिखाने के लिए कहा। जब उसे सभी कागज दिखा दिए, तो वो साइड में ले गया। वह बोला कि अदालत के चक्कर काटने पड़ेंगे और 2000 रुपये लगेंगे। यहीं पर चालान भुगत लो।

उन्होंने पूछा चालान किस बात का, तो वह बोला स्कूटी की नंबर प्लेट गलत है। जबकि प्लेट भी ठीक थी। इस दौरान उसने उनसे 500 रुपये ले लिए और कोविड-19 की रसीद जो नरेश के नाम से कटी हुई, उसी रसीद पर उसका नाम आदर्श लिख कर दे दी।

इतना ही नहीं उसने नरेश के हस्ताक्षर काट उसके हस्ताक्षर करा लिए, जबकि वहां पर चालान एक सहायक उपनिरीक्षक ऑनलाइन मशीन से काट रहा था। चालान काटना ही था, तो ऑनलाइन मशीन से काटते है।

सुभाष चंद (प्रभारी, ट्रैफिक थाना पुलिस फरीदाबाद) का कहना है कि यदि किसी हवलदार ने ऐसा किया है, तो शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी। अभी सीपी कार्यालय से उन्हें शिकायत नहीं मिली है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago