कैसा रहा हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र जानिए

0
297

कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों में बुलाए गये हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सबसे पहले शोक प्रस्ताव पढ़े गये। सदस्यों ने सदन में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। सर्व प्रथम आज के लिए सदन के नेता व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने शोक प्रस्ताव पढ़े। सदन में 16 जून, 2020 को गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 वीर जवानों की शहादत को भी नमन किया गया और शहीदों के शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की गई।

नेता प्रतिपक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा भाजपा की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने भी शोक संदेश पढ़े और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात, विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी शोक संदेश पढ़े और इन्हें मृतकों के परिजनों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

कैसा रहा हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र जानिए

सदन में जिनके लिए शोक संदेश पढ़े गये उनमें कर्नाटक के भूतपूर्व राज्यपाल श्री हंसराज भारद्वाज, मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन, हरियाणा के भूतपूर्व मंत्री श्री मांगे राम गुप्ता, हरियाणा विधान सभा के सदस्य श्रीकृृष्ण हुड्डा, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य श्री मनी राम, हरियाणा विधानसभा के सदस्य श्री बलराज कुण्डू के ससुर श्री राज सिंह मान तथा प्रख्यात शास्त्रीय गायक पण्डित जसराज शामिल हैं। इसके अलावा, गांव कुलासी, जिला झज्जर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. धारा सिंह तथा गांव जसौर खेड़ी, जिला झज्जर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. छोटू राम के निधन पर भी शोक प्रकट किया गया।

कैसा रहा हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र जानिए

सदन में मातृभूमि की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले प्रदेश के 25 वीर शहीदों को भी श्रद्घांजलि दी गई। इन वीर सैनिकों में मेजर अनुज सूद, पंचकूला, कैप्टन आकाश यादव, गांव स्याणा, जिला महेन्द्रगढ़, सहायक कमांडेंट डॉ.नवरत्न सिंह, गांव झोलरी, जिला रेवाड़ी, उप-निरीक्षक कृृष्ण कुमार, गांव नांगलमाला, जिला महेन्द्रगढ़, वारंट ऑफिसर सुखबीर श्योराण, गांव मिलकपुर, जिला हिसार, सूबेदार गौरव दत्त, गांव कबलाना, जिला झज्जर, नायब सूबेदार दिलबाग सिंह, गांव धर्मगढ़, जिला जींद, नायब सूबेदार नरेन्द्र सिंह, गांव पिचौपा खुर्द, जिला चरखी दादरी, सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, भिवानी, हवलदार राजीव, गांव गिझी, जिला रोहतक, हवलदार ओमप्रकाश, गांव समैण, जिला फतेहाबाद, हवलदार उदय सिंह, गांव जुड़ी, जिला रेवाड़ी, हवलदार जयभगवान, गांव ग्वालिसन, जिला झज्जर, हवलदार राकेश कुमार, रोहतक, हवलदार महेन्द्र सिंह, गांव ढाणी चन्दू, जिला भिवानी, नायक राकेश कुमार, गांव महरमपुर, जिला महेन्द्रगढ़ तथा लांस नायक राज सिंह, गांव दमदमा, जिला गुरुग्राम शामिल हैं। इसी तरह सदन में सिपाही मोहित कुमार, गांव प्यारे वाला, जिला पंचकूला, सिपाही मुकेश कुमार, महम, जिला रोहतक, सिपाही सतपाल सिंह, गांव अटायल, जिला सोनीपत, सिपाही अक्षय कुमार, गांव दुबलधन, जिला झज्जर, सिपाही अनूप कुमार, गांव खापड़, जिला जींद, सिपाही देवेन्द्र सिंह, गांव झाड़ली, जिला झज्जर, सिपाही सतपाल सिंह, गांव अग्रोहा, जिला हिसार और सिपाही विनोद कुमार, गांव फोगाट, जिला चरखी दादरी को भी श्रद्घांजलि अर्पित की गई।

कैसा रहा हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र जानिए
CM Manohar lal Khattar adressing previous sessions

सदन में कोविड-19 महामारी से मारे गये कोरोना योद्धाओं और अन्य व्यक्तियों के दु:खद एवं असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया। इसके अलावा, जिला सोनीपत की बुटाना पुलिस चौकी में तैनात जिला जींद के गांव बुढ़ाखेड़ा के सिपाही रविन्द्र सिंह और गांव कलावती के एस.पी.ओ. कप्तान सिंह के निधन पर भी शोक प्रकट किया गया। रात्रि गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटते हुए 30 जून, 2020 को इन दोनों की जान चली गई थी।

सदन में खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की ताई श्रीमती हरबंस कौर, विधायक श्री आफताब अहमद के मामा चौधरी जमशेद अहमद, विधायक श्रीमती किरण चौधरी की चाची सास श्रीमती प्रेमलेघा, विधायक श्री जयवीर सिंह के चाचा श्री इन्द्र सिंह, विधायक श्री गोपाल कांडा की माता श्रीमती मुन्नी देवी तथा भाभी श्रीमती मनी देवी, विधायक श्री चिरंजीव राव की दादी तथा पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की माता श्रीमती शांति देवी, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के भाई श्री योगेश, पूर्व मंत्री श्रीमती संतोष चौहान सारवान की माता श्रीमती चन्द्रावती, पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश जैन की भाभी श्रीमती पानपौरी जैन, पूर्व मंत्री श्री धर्मबीर गाबा की पत्नी श्रीमती सरला गाबा, पूर्व मंत्री श्री बलदेव तायल के बेटे श्री राहुल तायल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री गोबिन्द राय बतरा के भाई श्री भगवंत राय बतरा, पूर्व विधायक श्री नरेश कुमार कौशिक के पिता श्री रामकरण कौशिक, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम शर्मा की पत्नी श्रीमती बर्फी देवी, पूर्व विधायक श्री हरिराम बाल्मीकि की पत्नी श्रीमती धन्नो देवी, पूर्व विधायक श्री रणबीर सिंह मंदोला के भांजे श्री अमित अहलावत, पूर्व विधायक श्री नरेश मलिक की माता श्रीमती चन्द्रो देवी तथा पूर्व विधायक श्री सुभाष चौधरी की भाभी श्रीमती सोना देवी के दु:खद निधन पर भी शोक प्रकट किया गया।