हरियाणा : गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई को है विकास दूबे जैसे एनकाउंटर का डर, सलमान खान को दे चुका है धमकी

    0
    634

    विकास दूबे को शायद ही कोई भूला होगा। भारत के लगभग सभी गैंगस्टर अब फर्जी एनकाउंटर के नाम से डरने लगे हैं। फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने विकास दुबे की तर्ज पर हरियाणा पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने की आशंका जताई है। उसने सुरक्षा तथा पेशी के दौरान हाथ पैर बांधकर पेश करने की पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से गुहार लगाई है।

    जान सभी को प्यारी है। गैंस्टर हो या आम आदमी सभी को अपने प्राण प्यारे हैं। यह याचिका उसने किसी भी तरह की अपेक्षित अनहोनी से बचने के लिए दायर की है।

    हरियाणा : गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई को है विकास दूबे जैसे एनकाउंटर का डर, सलमान खान को दे चुका है धमकी

    गैंस्टर जितना बड़ा भी क्यों न हो, लेकिन कानून से बड़ा नहीं हो सकता। याचिका दाखिल करते हुए बिश्नोई ने कहा कि 31 जुलाई को हरियाणा पुलिस ने सिरसा के डबवाली में उसके खिलाफ हत्या व विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया था। वर्तमान में वह राजस्थान के भरतपुर की केंद्रीय जेल में सजा काट रहा है और हरियाणा पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाना चाहती है। 

    हरियाणा : गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई को है विकास दूबे जैसे एनकाउंटर का डर, सलमान खान को दे चुका है धमकी

    जिस प्रकार सभी को अपनी साँसें प्यारी हैं उसी प्रकार गैंगस्टर्स को भी कोई गलत काम करने से पहले सोचना चाहिए। बिश्नोई ने आशंका जताई कि जिस प्रकार कानपुर पुलिस ने विकास दुबे को एनकाउंटर में मार दिया, उसी प्रकार उसकी हत्या भी एनकाउंटर दिखाकर की जा सकती है। बिश्नोई ने उच्च न्यायालय से अपील की कि जब हरियाणा पुलिस उसे लेकर जाए तो उसे उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ताकि विकास दुबे की तर्ज पर उसका भी एनकाउंटर न कर दिया जाए।

    हरियाणा : गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई को है विकास दूबे जैसे एनकाउंटर का डर, सलमान खान को दे चुका है धमकी

    दूसरों की जान के खेलने वाले गैंगस्टर अपनी जान को बचाने में तरस रहे हैं। बिश्नोई ने कहा कि उसके हाथ पांव बांधकर रखे जाएं ताकि पुलिस की हथियार छीन कर भागने का प्रयास करते हुए एनकाउंटर करने की कहानी साबित न हो पाए। इससे पहले भी चंडीगढ़ और सिरसा की अदालत में पेशी के दौरान इसी तरह की शर्त लगाकर बिश्नोई ने याचिका दाखिल की है।