बड़े दिनों के बाद आई रे बारिश, काली घटाओं से दिन में ही छाया अंधेरा

0
740

काली घटाओं से दिन में ही छाया अंधेरा : फरीदाबाद में बारिश का मतलब होता है सड़कों का तालाब बन जाना। कुछ ही देर की बारिश से यहां की सड़के लबालब पानी से भर जाती हैं। गत दिनों यहां हुई बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था, वहीं बिजली उपभोक्ता भी बेहद परेशान थे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में फॉल्ट हो गए थे। इसके चलते कई घंटे बिजली गुल रही, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

नगर निगम फरीदाबाद जल निकासी के लिए कुछ भी कार्य नहीं कर रहा है। शहरी इलाकों के अलावा यहां हुई बारिश ने ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई करने वाले सब डिविजनों को भी प्रभावित किया। खेड़ी कलां, बदरौला और छायंसा सब डिविजन में फाल्ट होने से कई घंटे लाइट गुल रही थीं।

बड़े दिनों के बाद आई रे बारिश, काली घटाओं से दिन में ही छाया अंधेरा

आज हुई बारिश से भले ही उमस से राहत मिलेगी, लेकिन जिले वासियों को पानी में अपना जीवन गुज़ारना होगा। बल्लभगढ़, दयालपुर, वजीरपुर, खेड़ी कलां, बसंतपुर, पल्ला, एसजीएम नगर, तिलपत, मेवला महाराजपुर, जवाहर कॉलोनी, जनता कॉलोनी, जीवन नगर, संजय कॉलोनी, भारत कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, बसेलवा कॉलोनी, तिगांव समेत अन्य कई इलाकों में फाल्ट की वजह से कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही थी।

बड़े दिनों के बाद आई रे बारिश, काली घटाओं से दिन में ही छाया अंधेरा

जिले में सेक्टर्स तो सेक्टर्स साथ में एनआईटी का एरिया भी प्रभावित होता है। इस वजह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कट के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों के घरों में इंवर्टर की बैटरी भी चार्ज नहीं हुई थी। आलम यह रहा कि मोबाइल भी चार्ज नहीं हुए थे।

बड़े दिनों के बाद आई रे बारिश, काली घटाओं से दिन में ही छाया अंधेरा

फरीदाबाद में आज मौसम बहुत ही ज़्यादा सुहावना हो गया और आसमान में छाई काली घटाओं से का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया। सुबह से आसमान पर बादलों का पहरा बना हुआ था। दोपहर में 11 बजे करीब हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और मौसम में ठंडक आ गई। इसके बाद दोपहर में 11.30 बजे करीब आसमान पर काली घटाओं का पहरा छा गया।