फरीदाबाद : नेता सभी क्वारंटाइन, जनता दिखाए लापरवाही

0
317

महामारी कोरोना का प्रहार किसी को नहीं बक्श रहा है। नेता हो या अभिनेता सभी इसकी मार झेल रहे हैं। फरीदाबाद में महामारी अपना प्रकोप थामने को तैयार नहीं है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा और फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता, साथ में जिला उपायुक्त यशपाल यादव होम क्वारंटाइन हो गए हैं।

फरीदाबाद में जिस प्रकार महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उस से भी तेज़ रफ़्तार से लोग बेवपरवाही दिखा रहे हैं। जिले में मंगलवार को सेक्टर-12 में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में मंच पर विधायक सीमा त्रिखा केंद्रीय राज्य मंत्री के एकदम बाएं और उपायुक्त एकदम दाएं बैठे थे।

फरीदाबाद : नेता सभी क्वारंटाइन, जनता दिखाए लापरवाही

जिले में लगातार बढ़ते मामलो से हर कोई परेशान है, ऐसे में जब सभी नेता क्वारंटाइन हो गए हैं तो फरीदाबाद कैसे चलेगा। यह तीनों आपस में विभिन्न मुद्दों पर नजदीक आकर बातचीत भी कर रहे थे, हालांकि सभी के चेहरों पर मास्क भी थे। इसी तरह से विधायक सीमा त्रिखा के एक दम साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता बैठे थे।

फरीदाबाद : नेता सभी क्वारंटाइन, जनता दिखाए लापरवाही

कोरोना महामारी से लड़ा जा सकता है, यदि सभी सतर्कता दिखाएं। आपको बता दें कि विधायक सीमा त्रिखा व नरेंद्र गुप्ता ने बुधवार को विधानसभा सत्र में भी हिस्सा लिया था, हालांकि चंडीगढ़ जाने से पहले उनका कोरोना टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, पर अब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पॉजिटिव आने के बाद दोनों विधायकों व जिला उपायुक्त ने सावधानी के तौर पर अपने आप को क्वारंटाइन करना बेहतर समझा है, क्योंकि इन सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का प्रतिदिन जनता से भी मिलना होता है।

फरीदाबाद : नेता सभी क्वारंटाइन, जनता दिखाए लापरवाही

महामारी कोरोना ने सभी की ज़िंदगी बदल के रख दी है। नेताओं ने नंबर जारी किये हैं, यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो वे उस नंबर पर संपर्क कर सकता है।