सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज बड़ा दिन है | आज 28 अगस्त 2020, शुक्रवार के दिन सीबीआई प्राइम एक्यूस्ड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। जांच पड़ताल और पूछताछ के आठवे दिन सीबीआई ने रिया को मुंबई के DRDO फैसिलिटी में पूछताछ के लिए बुलाया है |
आपको बता दें कि कल यानी 27 अगस्त को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 14 घंटे लम्बी पूछताछ की है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शोविक ने भी काफी बातें जो अब एक रहस्य बन गयी हैं, उन पर से पर्दा उठाया है | ऐसे में रिया के लिए सीबीआई के तीखे सवालों का जवाब देना आसान नहीं रहेगा |
मामले में हत्या के साथ जो ड्रग कनेक्शन की बात सामने आ रही है, उसमे रिया कोई सफाई देती नज़र नहीं आ रही हैं | पूछने पर उनका कहना यही था कि यह मुद्दा अभी इन्वेस्टीगेशन के दायरे में है इसलिए वो इस आरोप पर कोई बात या सफाई नहीं रखना चाहती |
फिलहाल आज का दिन काफी हैं साबित होने वाला है | आज का दिन क्लाइमेक्स की तरह है जिसके बाद आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी | आगे की कारवाही रिया के बयानों पर निर्भर करती है | अब देखना यह है कि रिया के जवाबों से सीबीआई कितनी संतुष्ट होती है |
देश की 3 बड़ी जांच एजेंसी इस केस पर अपनी पैनी नज़र बनाये हुयी हैं | ED, CBI और NCB – तीनो ही एजेंसियों के पास रिया को गिरफ्तार करने का अधिकार है | और सुशांत के परिवार की तरफ से गिरफ्तारी के लिए बढ़ते दबाव से ऐसा लगता है कि अब रिया के लिए ज़्यादा दिन तक बच पाना मुश्किल है | साथ ही केस के साथ पब्लिक सेंटीमेंट भी काफी जुड़ा हुआ है | भारत के 130 करोड़ देशवासियों कि यही गुहार है कि केस जल्द से जल्द सुलझे और सुशांत को जल्द न्याय मिले |
Written By – MITASHA BANGA