HomeIndia2035 करोड़ से बने देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान में मात्र...

2035 करोड़ से बने देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान में मात्र 10 रुपए में होगा कैंसर मरीजों का इलाज

Published on

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए अब वैज्ञानिकों ने नए-नए तकनीक खोज निकाले हैं। ऐसे में आधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण हरियाणा के झज्जर में देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान शुरू किया जाएगा। इस कैंसर संस्थान की लागत 2035 करोड रुपए हैं। इस अस्पताल का उद्घाटन स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

वही जानकारी के मुताबिक आज ट्रायल के तौर पर अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत भी हो चुकी हैं। ऐसा कहा गया है कि अभी राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में सिर्फ 50 बेड की सुविधा शुरू की गई है। इस साल के आखिरी तक यहां पर करीब 400 बेडों की सुविधा और कर दी जाएगी। इस संस्थान की ओपीडी में फिलहाल 80 से 100 मरीजों को देखा जा रहा है .

2035 करोड़ से बने देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान में मात्र 10 रुपए में होगा कैंसर मरीजों का इलाज

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को चलाने की जिम्मेदारी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को दी गई है। पहले चरण के तहत इसमें मार्च 2019 तक डॉक्टर, नर्स, तकनीकी विशेषज्ञों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। फिलहाल ओपीडी और 710 बेड्स तैयार हैं। पहले चरण में 250 बेड उपलब्ध रहेंगे। आगे जाकर इन्हें बढ़ा दिया जाएगा।

करीब एक साल में यह पूरी तरह से संचालित हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, एनसीआई बनने से एम्स का काम बंट जाएगा। एनसीआई एम्स से करीब 50 किमी दूर है, लेकिन इस दूरी को पाटने में मरीज को आसानी हो, इसके लिए दोनों संस्थानों में सेवाओं का समन्वय जरूरी है। इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है।

2035 करोड़ से बने देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान में मात्र 10 रुपए में होगा कैंसर मरीजों का इलाज

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर जीके रथ ने बताया कि दिल्ली के एम्स से भी यहां पर पेशेंट्स लाए जा रहे हैं। साल 2020 तक यहां पर 500 बेड की सुविधा करने की पूरी कोशिश की जा रही है। वहीं अगले साल यानी 2020 मार्च से यहां ऑपरेशन थियेटर और रेडियोथेरेपी की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।

ख़ास बात ये है की देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान में प्रोटोन थैरेपी की भी सुविधा की गई है। ये एक ऐसी थैरेपी होगी जिसमें प्रोटोन बीम से मरीजों के कैंसर के ट्यूमर को खत्म कर दिया जाता है। इसके लिए एम्स ने अत्याधुनिक मशीन का ऑर्डर भी दे दिया है।

प्रोटोन थैरेपी सिर्फ और सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को ही निशाना बनाती है। जबकि आसपास की स्वस्थ कोशिकाओं से इससे कोई नुक्सान नहीं होगा। इस थैरेपी से शरीर के अन्य हिस्सों पर रेडिएशन का दुष्प्रभाव नहीं होता।

सबसे अहम बात यह है कि इतने बड़े संस्थान का उद्घाटन जहां एक और स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। वही गौरवपूर्ण बात यह है कि इस अस्पताल के निर्माण का सौभाग्य हरियाणा राज्य को प्राप्त हुआ है। इसका अर्थ यह है कि देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान के बाबत अगर बात की जाएगी तो उसमें हरियाणा राज्य को सर्वोपरि रखा जाएगा।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...