अभय चौटाला का बयान हरियाणा में गठबंधन की सरकार पूरी तरह फेल, प्रदेशवासियों में डर का माहौल ।

0
357

भाजपा के पूर्व प्रत्याशी के पुत्र से रंगदारी मांगने व उसको गोली मारने की घटना पर इनेलो प्रधान महासचिव एवं विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बयान जारी किया

इससे ज्यादा विडंबना और क्या होगी जब भाजपा गठबंधन सरकार के मौजूदा मंत्री का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो स्पष्ट तौर पर मान रहे हैं।

अभय चौटाला का बयान हरियाणा में गठबंधन की सरकार पूरी तरह फेल, प्रदेशवासियों में डर का माहौल ।

इस सरकार में वह मंत्री होते हुए भी रो-रो कर मर लिए पर कोई सुनने वाला नहीं है। जब प्रदेश का मंत्री इतना लाचार है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह पाएगा? नारनौल में पिछले तीन दिनों में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। भाजपा गठबंधन सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है तथा प्रदेश में हर कोई असुरक्षित महसूस करने लगा है।

उन्होंने कहा कि एक अजीब सा डर का माहौल प्रदेश में बना हुआ है और सरकार है कि कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट और गैंगरेप की घटना न घटती हो।

अभय चौटाला का बयान हरियाणा में गठबंधन की सरकार पूरी तरह फेल, प्रदेशवासियों में डर का माहौल ।

कानून व्यवस्था की हालत आज ऐसी हो गई है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार हत्या, पांच बलात्कार और एक गैंगरेप और 14 अपहरण व अनेकों चोरी व डकैती की वारदातें हो रही हैं। हररोज लगभग 50 से 60 वाहन चोरी होतेे हैं जो कि आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा गठबंधन सरकार को सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।