फरीदाबाद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है , आये दिन कोई ना कोई अपराध न्यूस्पेपर की हैडलाइन बनता नजर आता है। कभी विकास दुबे तो कभी कोई और बढ़ा अप्रधान सुर्खियों में होता है। हम इस बात को भी जुठला नहीं सकते की अब फरीदाबाद क्षेत्र अपराधों का अड्डा बनता जा रहा है।
हाल ही में फरीदाबाद की गुड़गांव नहर के पास अज्ञात शव मिलने से लोगो में हड़कम मच गयी है।मृतक की पहचान हो चुकी है जानकारी से पता लगा की मृतक भीकम कालोनी का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को बीके अस्पताल भेज दिया गया है।बताया जा रहा संजीव कौशिक 24 अगस्त को एक सुसाइड नोट लिख कर अपनी कार को सेक्टर-8 पुल पर खड़ी करके लापता हो गया था। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में एक महिला और दो लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
आरोपित महिला ने मृतक और उसकी पत्नी तथा बेटा के खिलाफ महिला थाना पुलिस में दुष्कर्म का भी मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। महिला मृतक की प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करती थी। महिला के साथ उसके चित्र खींचे हुए हैं। इन आरोपित चित्रों को लेकर मृतक को ब्लैकमेल किया जाता था । परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। नहर में शव को तैरते हुए शनिवार को स्थानीय लोग ने देखा तो, इसके बारे में थाना सेक्टर-7 पुलिस को सूचना दी। इसके बारे में थाना सेक्टर-7 पुलिस ने शहर थाना पुलिस को सूचना दे दी है । थाना शहर पुलिस ने मौके पर जाकर उसके स्वजनों को शव दिखाया तो , उसकी पहचान संजीव कुमार निवासी भीकम कॉलाेनी के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है की अभी पूरी वारदात की जांच होना बाकि है। घटना की पूरी जांच के बाद ही असली आरोपी के खिलाफ काय्वाही की जाएगी।
आपको बता दे की आये दिन फरीदाबाद की गुड़गांव नहर के पास ऐसे मामले मिलते रहते है। इसके खिलाफ भी पुलिस को कोई कार्यवाही करनी चाहिए या फिर नहर के पास कोई बैरियर लगा देने चाहिए ताकि हर कोई अपनी ज़िन्दगी को आम न समज कर अपनी ज़िन्दगी गबाय ।