फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रतिस्पर्धा, ऐसा है कोरोना ग्राफ

0
276

महामारी कोरोना का प्रहार हर दिन लगातार तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस ने सबकुछ बदल के रख दिया है। राज्य में शनिवार को कोरोना के सर्वाधिक 1,391 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,987 पहुंच गई जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 670 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

कोरोना अपनी जड़ें बहुत मजबूत कर चुका है। सरकार द्वारा दी गई बुलेटिन के अनुसार करनाल, भिवानी, पंचकूला और यमुनानगर में दो-दो और गुड़गांव में एक मरीज की मौत हुई है।

फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रतिस्पर्धा, ऐसा है कोरोना ग्राफ

हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में आपसी मुकाबला चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव में 124, फरीदाबाद में 158, करनाल में 140, रेवाड़ी में 110, पंचकूला में 96, हिसार में 78, सोनीपत और कुरुक्षेत्र 75-75, यमुनानगर में 87 नये मामले सामने आये है। बुलेटिन में बताया गया है कि इस समय राज्य में 10,606 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 50,711 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रतिस्पर्धा, ऐसा है कोरोना ग्राफ

कोरोना वायरस को पराजय किया जा सकता है यदि हम सतर्कता दिखाएं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 81.81 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत रह गई है।

ऐसा रहा कोरोना का ग्राफ शनिवार को। फरीदाबाद में 158, गुरुग्राम में 124, सोनीपत में 75, रेवाड़ी में 110, अंबाला में 98, रोहतक में 36, पानीपत में 65, करनाल में 140, हिसार में 78, पलवल में 11, पंचकूला में 96, महेंद्रगढ़ में 19, झज्जर में 10, भिवानी में 61, कुरुक्षेत्र में 75, नूंह में 10, सिरसा में 42, यमुनानगर में 87, फतेहाबाद में 23, कैथल में 73 नए मरीज सामने आए।

फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रतिस्पर्धा, ऐसा है कोरोना ग्राफ

जिले में महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक यहां 12462, गुरूग्राम में 1169, सोनीपत में 4251, रेवाड़ी में 3441, अंबाला में 3608, रोहतक में 2873, पानीपत में 3397, करनाल में 2693, हिसार में 2170, पलवल में 1464, पंचकूला में 2075, महेंद्रगढ़ में 1636, झज्जर में 1176, भिवानी में 1335, कुरुक्षेत्र में 1647, नूहं में 730, सिरसा में 1252, यमुनानगर में 1486, फतेहाबाद में 873, कैथल में 1006, जींद में 533 व चरखीदादरी में 266 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।