जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि

0
554

जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि :- इन दिनों साथ निभाना साथिया की राशि सुर्खिओ में है। सबकी जुबान पर आजकल एक ही प्रश्न है ,की रसोड़े में कौन था? लोग जानना चाहते है की राशि ने कुकर में से चने क्यों निकले। चलिए हम आपको बताते है की आज सभी राशि को क्यों ढूंढ रहे है।

इसका कारण है एक वायरल वीडियो है। जिसमें कोकिलाबेन गोपी बहू से पूछ रही है रसोड़े में कौन था? कहने तो ये सीरियल में बोला गया एक नॉर्मल डायलॉग है, जिसमें सासू मां कोकिला मोदी अपनी दोनों बहुओं की क्लास लगा रही हैं।

जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि

रसोड़े में खाली कूकर चढ़ाने पर राशि मोदी को फटकार रही हैं। लेकिन इस डायलॉग को जिसतरह से एक रैप सॉन्ग का रूप दिया गया है, हर कोई उस वायरल वीडियो का दीवाना हुए जा रहा है।

रसोड़े में कौन था ? इस सवाल ने सोशल मीडिया पर सवालो की बौछार लगा दी है ।जिन्होंने कभी डेली शॉप सीरियल कभी देखा भी नही था आज उनकी जवान पर भी राशि का नाम है ।तमाम सेलीब्रिटीज अपने-अपने अंदाज़ में रिएक्शनस दे रहे हैं। लेकिन सबसे खास रहा रसोड़े में खाली कूकर चढ़ाने वाली असली गुनेहगार राशि मोदी यानि रुचा हसब्निस का रिएक्शन।

जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रूचा ने लिखा “वो मैं थी”। रुचा की इस पोस्ट पर अदा खान का भी रिएक्शन आया ‘राशि बेबी तुम ट्रेंड कर रही हो वाह…”

इस वायरल वीडियो के बाद से ही रुचा हसब्निस एक बार फिर लाइम लाइट बटोर रही हैं।

जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि

हर कोई जानना चाहता है कि ‘साथ निभाना साथिया’ की राशि अब कहां हैं, कहां रहती हैं और क्यों वो अचानक सीरियल की दुनिया से गायब हो गईं।तो आपको बता दें कि रुचा अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं। रुचा एक बेटी की मां बन चुकी हैं। और वह इस वक्त अपने छोटे से परिवार के साथ मुंबई के ठाणे में रहती हैं।

जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि

2014 में शो छोड़ने के बाद राशि ने अपने बॉयफ्रैंड राहुल जगदाले के साथ शादी करने का फैसला लिया।राहुल जगदाले के साथ रुचा ने साल 2015 में शादी की। शादी के बाद रुचा अपनी मैरिड लाइफ को इंजॉए कर रही हैं। ठाणे में उनका खूबसूरत घर है।

जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि

शादी के बाद रुचा दुनिया के अलग-अलग देशों को एक्सप्लोर करने में लगी हुई हैं। वह राहुल जगदाले के साथ दुनिया भर की सैर कर रही हैं।

जाने अब कहा है और क्या कर रही है रसोड़े में खाली कुकर चढ़ाने वाली राशि

रुचा जब भी विदेश के ट्रिप जाती हैं तो उसकी तस्वीरें वो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करना नहीं भूलती हैं। ये तस्वीरे उनकी इटली ट्रिप की हैं।

फिलहाल रुचा अपने उसी शो के एक डॉयलॉग पर बने मीम की वजह से सुर्खियों में हैं। हर कोई पूछ रहा है “रसौड़े में कौन था?” जिसका जवाब रुचा भी दे चुकी हैं कि “रसोड़े में मैं थी।”