देश के युवा भी संकट की इस घड़ी में राशन वितरण कर रहे है

0
533
 देश के युवा भी संकट की इस घड़ी में राशन वितरण कर रहे है

फरीदाबाद : कोरोना वायरस के कारण हुए लाकडाउन से गरीबपरिवारों में पैदा हुई समस्या से हर कोई वाकिफ है। प्रधानमंत्री ने भी
ऐसे परिवारों की जिम्मेदारी उठाने का सभी से अनुरोध किया था। इसी से प्रेरित होकर ओल्ड फरीदाबाद क्षे. के युवा सुयश अपने मित्र प्रदीप के साथ मिलकर क्षेत्र के चिन्हित 40 गरीब परिवारों तक नियमित राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वे अब तक करीब 450 किलो राशन असहाय जनों को उपलब्ध करा
चुके हैं।


सुयश व प्रदीप ने बताया कि इस कोरोना महामारी एवं सरकार द्वारा घोषित

लाकडाउन 2.0 के दौरान खाने के पैकेट~स एवं सूखा राशन का वितरण वे नियमित
रूप से गत 27 मार्च से अभी तक किया जा रहा है और जहां तक संभव होगा आगे
भी वितरण जारी रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से लाकडाउन के तहत कोरोना
संक्रमण से बचने हेतु सतर्कता बरतते हुए देश व परिवार को बचाने का आहवान
किया और उम्मीद जताई कि हम इस मुहिम में पूरी तरह सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here