HomeGovernmentएमएससी और एमटेक की डिग्री लिए युवाओं को हरियाणा सरकार ने दी...

एमएससी और एमटेक की डिग्री लिए युवाओं को हरियाणा सरकार ने दी कुक, धोबी और बार्बर की नौकरी

Published on

एमएससी और एमटेक की डिग्री लिए युवाओं को हरियाणा सरकार ने दी कुक, धोबी और बार्बर की नौकरी। हमने अक्सर हर व्यक्ति को यह कहते सुना होगा कि अगर अच्छी नौकरी चाहिए तो उसके लिए डिग्री भी होनी चाहिए और वह भी अच्छे लेवल पर।

अगर इस पूरी बात का निष्कर्ष निकाला जाए तो इसका अर्थ होता है कि नौकरी के लिए शिक्षा और शिक्षित होना बेहद महत्व रखता है। परंतु हरियाणा में ऐसी स्थिति आन पड़ी है कि अब शिक्षित युवा हर प्रकार की नौकरी करने को आतुर हो चुके हैं।

एमएससी और एमटेक की डिग्री लिए युवाओं को हरियाणा सरकार ने दी कुक, धोबी और बार्बर की नौकरी

हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप डी की भर्तियों के तहत प्रतीक्षा सूची में शामिल 2949 अभ्यार्थियों को कुक, धोबी और बार्बर की जॉब दी है। इन सभी युवाओं ने एमएससी और एमटेक से डिग्री कि हुए थी। उसके बावजूद भी इन्हें जॉब हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।

सूची में शामिल 2949 अभ्यार्थियों को ऐसी ही है नौकरी मिली है। शेष 1551 को अक्तूबर तक तैनाती देने का आश्वासन दिया गया है। प्रतीक्षा सूची के इन अभ्यर्थियों को उन पदों पर नियुक्तियां मिली हैं, जो पद भर्ती प्रक्रिया के पूरे होने के बाद ज्वाइनिंग किए आवेदकों द्वारा इस्तीफा देने या ज्वाइनिंग नहीं करने से खाली रह गए थे।

इंजीनियर बनने का सपना पाले जिन आवेदकों को नियुक्तियां मिली हैं, वे अपने पदों से फिलहाल नाखुश है। उनका कहना है कि एक तो उच्च शिक्षित हैं और दूसरा भर्ती के दौरान उन्होंने अपने पदों के लिए जो वरीयता दी थी, उनमें से कोई पद नहीं मिला। इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री व उनके प्रधान सचिव को पत्र भेजकर मांग की है कि उन्हें भले ही ग्रुप डी के तहत नियुक्ति दी जाए, लेकिन कम से कम उनकी योग्यता को देखते हुए वरीयता अनुसार पद दिया जाए।

एमएससी, एमटेक, बीएड पास युवाओं को कुक, धोबी, बार्बर व जल वाहक का पद दिया गया है, जबकि सरकार उनकी उच्च शिक्षा का अच्छा इस्तेमाल कर सकती है। अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले ग्रुप डी की भर्तियों के दौरान पद और विभाग बदलने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें इस अवसर से वंचित रखा गया है।

उच्च शिक्षित अभ्यार्थियों को हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए पद

कैथल से अजय कुमार एमटेक है। इलेक्ट्रानिक साइंस में दो बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं। कुक का पद मिला है।

सिरसा से रविकांत एमएससी मैथ, बीएड, सीटेट और एचटेट है। धोबी का पद मिला है।
कैथल से प्रवीण बीएससी, बीएड और एचटेट है। कुक का पद मिला है।

नरवाना से राजू धीमान एमए अंग्रेजी है। जल-वाहक (पनहारा) का पद मिला है।

सोनीपत से सम्राट बीएससी इन कंप्यूटर साइंस व बीएड ग्रेजुएट है। कुक का पद मिला है।

हिसार से जगदीश एमएससी व बीएड है। वर्कशॉप अटेंडेंट का पद मिला है।

बहादुरगढ़ से हिमांशु बीटेक है। कुक का पद मिला है।

आयोग का काम भर्ती करना है। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को जो पद व विभाग मिले हैं। उनमें बदलाव का अवसर देना सरकार का काम है।

पूरी चयन प्रक्रिया में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती का कहना है कि
आवेदकों की ओर से हमारे पास इस संदर्भ में जो मांग पत्र आए हैं, उन्हें हमने मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दिया है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...