हरियाणा के वन मंत्री कवर पाल ने की अपील, मॉनसून सीजन में सभी लोग लगाए दो पौधे ।

0
381

हरियाणा के वन मंत्री श्री कंवर पाल ने लोगों से अपील की है कि मानसून सीजन में कम से कम दो पौधे लगाने का संकल्प लें और तीन चार वर्ष तक उनका रख रखाव करना भी सुनिश्चित करें, तभी हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हरित भारत विजन को साकार कर सकते हैं।

वन मंत्री आज पंचकूला के वन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि हर वर्ष मानसून सीजन के दौरान वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और विभाग की ओर से इस वर्ष ढाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग के इस लक्ष्य को तभी हासिल कर सकते हैं जब हम सब पौधारोपण का संकल्प लें।

हरियाणा के वन मंत्री कवर पाल ने की अपील, मॉनसून सीजन में सभी लोग लगाए दो पौधे ।

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को भी पौधारोपण के प्रति प्रेरित करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने तीन वर्ष पहले योजना चलाई थी और बच्चों ने 25 लाख पौधारोपण की तुलना में 30 लाख से अधिक पौधारोपण कर एक रिकॉर्ड कायम किया था। इस वर्ष ज्योंहि बच्चे पौधारोपण करते हैं, उनकी फोटो विभाग की वेबसाईट पर अपलोड कर सकते हैं और उन्हें तीन वर्ष तक मानदेय दिया जाता है।

वन मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वॉर्मिग के चलते वनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वन क्षेत्र बढ़ाने के साथ साथ वन्य प्राणियों का संरक्षण भी जरूरी है तभी हम प्राकृतिक संतुलन को बनाये रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि हरियाणा में वन क्षेत्र बहुत कम है, केवल पंचकूला, यमुनानगर के शिवालिक वन क्षेत्र व दक्षिण हरियाणा के अरावली वन क्षेत्र छोडक़र शेष हरियाणा में वनों को पौधारोपण के माध्यम से ही बढ़ा सकते हैं, चाहे वह नदी-नालों के किनारों हो या सडक़ों के या पंचायती जमीन व गांव के जोहड़, तालाबों पर पौधारोपण की बात हो।

हरियाणा के वन मंत्री कवर पाल ने की अपील, मॉनसून सीजन में सभी लोग लगाए दो पौधे ।

उन्होंने कहा कि हर घर हरियाली योजना काफी कारगर सिद्ध हुई थी और लोगों ने सेल्फी विद ट्री के साथ व्यापक स्तर पर पौधारोपण करने में योगदान दिया था। उसी के बदौलत वनों के अधीन क्षेत्र को हम बढ़ाने में कामयाब रहे और अब लक्ष्य 20 प्रतिशत तक ले जाने का है।

श्री गुज्जर ने लोगों से इस बात की भी अपील की कि वे अपने या परिवार के जन्मोत्सव, सालगिरह या कोई अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में एक एक पौधा लगाकर इस यादगार बनाएं। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण हम सबके लिये चिंता का विषय है और इस समस्या से हम तभी निपट सकते है जब अधिक से अधिक पौधारोपण करें।