HomeEducationJEE Main परीक्षा आज से, सभी तैयारियां पूरी, परीक्षार्थी पढ़ लें ये...

JEE Main परीक्षा आज से, सभी तैयारियां पूरी, परीक्षार्थी पढ़ लें ये जरूरी नियम

Published on

JEE Main परीक्षा आज से : महामारी कोरोना ने अर्थव्यवस्था के बाद सबसे अधिक प्रभाव यदि किसी के पर किया है तो वे है शिक्षा। जेईई मेन की परीक्षाएं आज से ऑनलाइन शुरू होने जा रही हैं। ये परीक्षाएं छह सितंबर तक चलेंगी और दो पालियों में होंगी। केंद्रों ने जहां सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं छात्र भी परीक्षा देने के लिए तैयार हैं।

कुछ समय से राजनितिक पार्टियां इस परीक्षा को रुकवाने में लगी हुईं थीं। कोरोना काल में पहली बार कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। आज से जेईई मेन की परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाने के लिए परीक्षा का स्वरूप बदला हुआ होगा और परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे।

JEE Main परीक्षा आज से, सभी तैयारियां पूरी, परीक्षार्थी पढ़ लें ये जरूरी नियम

महामारी ने सभी कुछ बदल के रख दिया है। पहली बार यह परीक्षा छह दिनों में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षाओं के लिए फरीदाबाद सेक्टर-20 स्थित ईऑन इंस्टीट्यूट, एबीसीडी एग्जामिनेशन सेंटर और जवाहर कॉलोनी स्थित एमवी पब्लिक स्कूल में केंद्र बनाए गए और जिला प्रशासन ने नायब तहसीलदारों को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

JEE Main परीक्षा आज से, सभी तैयारियां पूरी, परीक्षार्थी पढ़ लें ये जरूरी नियम

कोरोना वायरस के कारण देरी से हो रही परीक्षा से छात्रों में थोड़ा बहुत उत्साह है। केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को पानी की बोतल साथ ही लानी होगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक कक्षा में केवल 12 परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है।

JEE Main परीक्षा आज से, सभी तैयारियां पूरी, परीक्षार्थी पढ़ लें ये जरूरी नियम

पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों को सभी जानकारी देने का प्रयास करता है। इन नियमों का आपको पालन करना होगा।

  • सेंटर पर पूरी स्वच्छता रहेगी।
  • प्रत्येक पाली के शुरू होने से पहले मॉनीटर, की-बोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क व कुर्सी, सभी दरवाजे, हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट बटन सैनिटाइज किए जाएंगे।
  • दो सीटों के बीच में एक कुर्सी का गैप रखा जाएगा।
  • दस्ताने आदि की व्यवस्था होगी।
  • प्रवेश पत्र पर लगे बारकोड को स्कैन करने के बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
  • पर्यवेक्षक दस्ताने पहनने के बाद ही डेस्क पर छात्रों को रफ शीट देंगे।
  • केंद्र व केंद्र के आसपास कोई भीड़ नहीं होगी।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा। 
  • परीक्षार्थी अनुचित सामग्री कोई नहीं ला पाएंगे।
  • छात्र एक फोटो, बाल पेन, एडमिट कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र ही अपने साथ ला सकेंगे। पानी की बोतल केंद्र पर मिलेगी।
  • अभ्यर्थी केंद्र में प्रवेश करने से पहले हाथ धोएंगे और सैनिटाइज करेंगे।
  • तीन प्लाई मास्क पहनना होगा। शरीर का तापमान भी केंद्र पर दर्ज होगा

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...