जरीन खान हुई कंगाल, बोला-डायरेक्टर मांगते है हॉट फोटो, सलमान से नहीं ले सकती मदद वो मुझसे चाहते है…

0
364

जरीन खान हुई कंगाल, बोला-डायरेक्टर मांगते है हॉट फोटो :- बॉलीवुड की दुनिया भी अजीब है यहां कब आपकी किस्मत बदल जाएगी ये आपको भी पता नहीं चलेगा. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में इसका एक उदाहरण भी देखा गया है. बता दें कि बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जरीन खान की मुसीबतें इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है.

जी हा जरीन ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा की लॉकडाउन की वजह से उनका काफी नुक्सान हुआ है और वो अब सलमान खान के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहती हू. ज़रीन ने बताया की घर में केवल वही कमाने वाली है और इस मुश्किल दौर पर वो क्या करे. उनका कहना है कि उनकी मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

जरीन खान हुई कंगाल, बोला-डायरेक्टर मांगते है हॉट फोटो, सलमान से नहीं ले सकती मदद वो मुझसे चाहते है…

जरीन खान ने कहा की मुझे फिल्मो और सीरीज के ऑफर आ रहे है लेकिन सब की एक ही मांग है हॉट फोटो और ग्लैमरस जिसके कारण मैंने कई ऑफर ठुकरा दिए. जरीन ने कहा की वो इंतज़ार कर रही है एक अच्छे ऑफर का फ़िलहाल उनके पास अभी तक कोई अच्छा ऑफर नहीं आया है.

बता दें कि ज़रीन की फिल्म वीर में सलमान के साथ उन्होंने जबरजस्त किरदार निभाया लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह पिट गई. फिर जरीन ने हॉट फिल्मो की तरफ रुख मोड़ा तो उनकी फिल्मे हिट होने लगी और उनकी इमेज इस समय बॉलीवुड में अलग एक्ट्रेस के रूप में है.

जरीन खान हुई कंगाल, बोला-डायरेक्टर मांगते है हॉट फोटो, सलमान से नहीं ले सकती मदद वो मुझसे चाहते है…

वहीं जरीन ने ये साफ किया कि बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफार्म बड़े सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं और उन्हें ही समय देते हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन में हो रही आर्थिक तंगी पर भी उन्होंने बात की.

जरीन खान हुई कंगाल, बोला-डायरेक्टर मांगते है हॉट फोटो, सलमान से नहीं ले सकती मदद वो मुझसे चाहते है…

जरीन खान ने कहा अब उनका बैंक बैलेंस ख़त्म हो गया है और मै गरीब हो गई हूँ और मैं सलमान को भी तंग नहीं करना चाहती हूँ. उनका कहना है कि सलमान खान उनकी मदद कर सकते है लेकिन वो सलमान को अब कुछ बोलना नहीं चाहती है. क्योंकि आप सब भी जानते है कि सलमान खान ने बॉलीवुड में काफी सारी एक्ट्रेस की मदद की है.

जरीन खान हुई कंगाल, बोला-डायरेक्टर मांगते है हॉट फोटो, सलमान से नहीं ले सकती मदद वो मुझसे चाहते है…