एनआईटी की इस सड़क पर 100 रुपए के बेजुबान नोट ने मचाई अफरा तफरी

0
629
 एनआईटी की इस सड़क पर 100 रुपए के बेजुबान नोट ने मचाई अफरा तफरी

शहर में सड़क पर नोट गिरने की वजह से लोगों में दहशत पनपती दिखाई दे रही है।शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की ये घटना है जब सड़क पर बेजान नोटों ने लोगों के पैरों तले ज़मीन हिला दी ।
दिया गया नज़ारा एनआईटी नंबर 5 बिजली सब डिवीजन चौक का है ।


जहां नोट गिरा देख चंद मिनटों में आमजनों कि भीड़ हो गई और जानकारी प्राप्त करते ही मौजूदा प्रशासन ने वहां पहुंचकर भीड़ को हटाया गया।
सूचना के मुताबिक पुलिस ने तुरन्त एक्सपर्ट को बुलाया जो इसकी जांच करेगा ।


पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई है जब सड़कों पर बेजुबान नोटों ने लोगों के मन डर बिठा दिया हो । शरारती तत्व लोगों को डराने के लिए भी ऐसे कार्य कर सकते है या शायद किसी से गलती से ही गिरा हो ।


ऐसी परिस्थिति हमें सूझ बूझ से काम लेना चाहिए यदि ऐसी घटना सामने आए भी तो प्रशासन को जल्द ही सूचित कर देना चाहिए जिससे कि समस्या कि और शरारती तत्व की जल्द ही पुष्टि कि जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here