बिहार चुनाव के लिए अब फरीदाबाद से चोरी हो रही है फॉर्च्यूनर कार

0
354

फरीदाबाद में चोरी की खबरे कुछ दिनों से आम हो रही है। कभी बिजली चोरी तो कभी टायर की चोरी लेकिन अब चोरो का स्टैंडर थोड़ा और हाई हो गया है। जिस तरीके के समय बदल रहा है ,लोगो के तोर तरीके बदल रहे है उसी तरीके से चोरो के चोरी करने का स्टैंडर भी हाई हो रहा है।पहले सिर्फ गाड़ियों के पार्ट्स चोरी हुआ करते थे , लेकिन अब पूरी की पूरी कार ही चोरी होने लग गयी है।

बिहार चुनाव के लिए अब फरीदाबाद से चोरी हो रही है फॉर्च्यूनर कार

चोरी के मामले में चोर न ही सिर्फ आम इंसान की जेब खंगाल रहे है, बल्कि नेताओ को नहीं वक्ष रहे है। सेक्टर-28 में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास से एक चोर बेहद अनोखे ढंग से कारोबारी की फॉ‌र्च्यूनर कार उड़ा ले गया। वह जॉगिग के कपड़ों में टहलते हुए आया। सीधा घर के अंदर घुसा और चाबी उठाकर कार उड़ा ले गया। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी चाँच शुरू कर गयी है।

बिहार चुनाव के लिए अब फरीदाबाद से चोरी हो रही है फॉर्च्यूनर कार

कुछ ऐसी ही घटना भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता की उनके निवास स्थान सेक्टर 15 के करीबन 200 मीटर से फॉ‌र्च्यूनर कार चोरी हो गयी है। चोरों की ये सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गाड़ी कारोबारी की बताई जा रही है। सेंट्रल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन गाड़ी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक दिन पहले ही एनआईटी की फ्रूट गार्डन से चोरों ने रात में डॉ. रीना कपूर की बीएमडब्ल्यू कार का चारों पहिया चुरा ले गए। पुलिस अभी तक इसका पता नहीं लगा पायी है।आये दिन इस तरीके की वारदात आम होती जा रही है।

बिहार चुनाव के लिए अब फरीदाबाद से चोरी हो रही है फॉर्च्यूनर कार

कारो की चोरी का फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को बिहार व पक्षिम बंगाल में होने वाले चुनावो से कनेक्शन मिला है। बिहार चुनाब अक्टूबर नवंबर में होने है वही पक्षिम बंगाल 2021 में चुनाव है। फरीदाबाद में महज 15 दिनों में 3 फॉ‌र्च्यूनर चोरी हुई है। dcp क्राइम मक़सूद ने जल्द क्राइम गिरोह को गिरफ्तार करने का दवा किया है। बताया जा रहा है की पूर्वोत्तर राज्यों में चोरी के वाहनों का एक बड़ा सौदागर है ,उसके पास विहार और पक्षिम बंगाल चुनाब के लिए suv करो की मांग की है। इसलिए चोर दिल्ली एनसीआर से ये कारे चोरी करके भिजवा रहा है। फरीदाबाद ने कुछ इनपुट दिल्ली पुलिस से भी जुटाया है। दिल्ली पुलिस ने जुलाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बिहार पक्षिम बंगाल के जुनावो के लिए कारे चोरी करने की बात काबुली थी।